Sun, Jan 12, 2025
Whatsapp

एक दिसंबर से देश में लागू हो रहा ये नियम, अभी कर लें ये काम नहीं तो होगा नुकसान

Reported by:  PTC News Desk  Edited by:  Arvind Kumar -- November 28th 2019 01:31 PM -- Updated: November 28th 2019 01:32 PM
एक दिसंबर से देश में लागू हो रहा ये नियम, अभी कर लें ये काम नहीं तो होगा नुकसान

एक दिसंबर से देश में लागू हो रहा ये नियम, अभी कर लें ये काम नहीं तो होगा नुकसान

बहादुरगढ़। (प्रदीप धनखड़) टोल पर अगर आप बिना फास्ट टैग लगाये फास्टटैग की लाईन से गाड़ी निकालेंगे तो आपको डबल टोल का भुगतान करना पड़ेगा। ये नियम एक दिसम्बर से देशभर के टोल प्लाजा पर लागू हो जायेगा। ऐसे में अगर आपने अभी तक अपनी गाड़ी में फास्ट टैग नहीं लगाया तो जल्दी कीजिए नहीं तो आपको आर्थिक तौर पर नुकसान हो सकता है। एनएचएआई एक दिसम्बर से पहले सभी टोल प्लाजाओं को फास्ट टैग इनेबल करने में जुट गई है। अब टोल प्लाजा पर सिर्फ एक लेन कैश में भगुतान करने वालों के लिये होगी और बाकि सभी लेन फास्टटैग वाली होंगीं। बहादुरगढ़ के रोहद टोल को एनएचएआई के प्रोजेक्ट डायरेक्टर ने खुद खड़े होकर फास्ट टैग इनेबल करवाया है। [caption id="attachment_364437" align="aligncenter" width="700"]Toll Plaza एक दिसंबर से देश में लागू हो रहा ये नियम, अभी कर लें ये काम नहीं तो होगा नुकसान[/caption] टोल प्लाजा पर फास्टटैग बनवाने के लिये लोग पहुंचने भी लगे हैं। कई बैंक फ्री में फास्टटैग उपलब्ध भी करवा रहे हैं। हर टोल पर लोकल रैजिडेन्ट और वाहन मालिकों की समस्या से निपटने के लिये भी टोल कर्मचारी सक्रिय हो गये हैं। आसपास के गांव और वाहन मालिकों से मिलकर टोल कर्मचारी उन्हें भी अपनी गाड़ियों पर फास्ट टैग लगवाने के लिये जागरूक कर रहे हैं। रोहद टोल के मैनेजर बलबीर सिंह ने बताया कि लोकल लोगों को अपने फास्ट टैग को कन्शेसन पास की तरह 150 से 300 रुपए का मासिक रिचार्ज करवाना पड़ेगा। यह भी पढ़ेंगर्लफ्रेंड को घुमाने के लिए चाकू की नोट पर लूटी कार, गिरफ्तार ---PTC NEWS---


Top News view more...

Latest News view more...

PTC NETWORK