Sat, Jan 11, 2025
Whatsapp

ये होंगे मोदी के मंत्रिमंडल का हिस्सा, संभावित मंत्रियों को फोन से किया जा रहा सूचित

Reported by:  PTC News Desk  Edited by:  Arvind Kumar -- May 30th 2019 01:55 PM -- Updated: May 30th 2019 02:10 PM
ये होंगे मोदी के मंत्रिमंडल का हिस्सा, संभावित मंत्रियों को फोन से किया जा रहा सूचित

ये होंगे मोदी के मंत्रिमंडल का हिस्सा, संभावित मंत्रियों को फोन से किया जा रहा सूचित

नई दिल्ली। नरेंद्र मोदी गुरुवार शाम 7 बजे प्रधानमंत्री पद की शपथ लेने जा रहे हैं। उनके साथ कैबिनेट मंत्री भी शपथ लेंगे। संभावित मंत्रियों को अब फोन के माध्यम से सूचित किया जा रहा है। जानकारी के मुताबिक इन संभावित मंत्रियों से प्रधानमंत्री मोदी शाम साढ़े चार बजे बैठक करेंगे। जानिए कौन है मोदी सरकार में संभावित मंत्री जानकारी के मुताबिक बीजेपी के जिन नेताओं को कैबिनेट में जगह दी जा रही है, उनमें रविशंकर प्रसाद, पीयूष गोयल, स्मृति ईरानी, निर्मला सीतारमण, किरण रिजिजू, सुषमा स्वराज, नितिन गडकरी, राव इंद्रजीत सिंह, अर्जुन मेघवाल, कृष्णपाल गुर्जर, हरसिमरत कौर, सदानंद गौड़ा, बाबुल सुप्रियो, प्रकाश जावेडकर, रामदास अठावले, जिंतेंद्र सिंह, साध्वी निरंजन ज्योति, पुरुषोत्तम रुपाला, रमेश पोखरियाल निशंक, थारवचंद गहलोत, आरसीपी सिंह (जदयू), जी किशन रेड्डी, सुरेश अंगडी, सोमप्रकाश, रतनलाल कटारिया, गजेंद्र सिंह शेखावत, राजनाथ सिंह, ए रविंद्रनाथ, कैलाश चौधरी, प्रह्लाद जोशी, संतोष गंगवार और नित्यानंद राय सहित कई अन्य नेता शामिल हैं। [caption id="attachment_301592" align="aligncenter" width="700"]Team Modi ये होंगे मोदी के मंत्रिमंडल का हिस्सा ?, संभावित मंत्रियों को फोन से किया जा रहा सूचित[/caption]

बीजेपी ने एनडीए की सहयोगी पार्टियों के लिए भी एक-एक पद दिया है। लोजपा से राम विलास पासवान मंत्री बनेंगे। जानकारी के मुताबिक शिवसेना की ओर से अरविंद सावंत मंत्री बनेंगे। अकाली दल की ओर से हरसिमरत कौर बादल मंत्री बनेंगी, जदयू से आरसीपी सिंह और अपना दल कोटे से अनुप्रिया पटेल मंत्री बनेंगी। यह भी पढ़ेंशपथ ग्रहण समारोह: तीन लेयर की होगी सुरक्षा व्यवस्था, कई मार्ग रहेंगे बंद (Video)

—-PTC NEWS—

पीटीसी की खबरें देखने के लिए सब्सक्राइब करें यू ट्यूब चैनल


Top News view more...

Latest News view more...

PTC NETWORK