Sun, Jan 12, 2025
Whatsapp

भगवान के घर को भी नहीं छोड़ रहे चोर, मंदिर से 4 किलो चांदी के छत्र व आभूषण ले उड़े

Reported by:  PTC News Desk  Edited by:  Arvind Kumar -- December 20th 2020 04:17 PM
भगवान के घर को भी नहीं छोड़ रहे चोर, मंदिर से 4 किलो चांदी के छत्र व आभूषण ले उड़े

भगवान के घर को भी नहीं छोड़ रहे चोर, मंदिर से 4 किलो चांदी के छत्र व आभूषण ले उड़े

सोनीपत। (जयदीप राठी) सोनीपत में चोर अब भगवान के घर को भी नही छोड़ रहे। काली माता मंदिर में छत के रास्ते घुसे चोरों ने करीब चार किलो चांदी के छत्र व आभूषण चोरी कर लिए। लंबे बांस के सहारे मंदिर की छत पर पहुंचे चोरों ने अंदर से प्रवेश किया और 10 दरवाजों को पार करके चोरी कर वापस छत के रास्ते ही चले गए। [caption id="attachment_459365" align="aligncenter" width="700"]Temple Theft Sonipat भगवान के घर को भी नहीं छोड़ रहे चोर, मंदिर से 4 किलो चांदी के छत्र व आभूषण ले उड़े[/caption] मंदिर में तैनात चौकीदार और पुजारी को चोरों के आने, ताले तोड़ने और चोरी कर वापस भागने का पता नहीं लगा। सुबह आरती की तैयारी के दौरान चोरी की जानकारी होने पर मंदिर के पदाधिकारियों को सूचना दी गई। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर चोरों की तलाश शुरू कर दी है। बांस के सहारे मंदिर में प्रवेश व चोरी की घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है। [caption id="attachment_459364" align="aligncenter" width="700"]Temple Theft Sonipat भगवान के घर को भी नहीं छोड़ रहे चोर, मंदिर से 4 किलो चांदी के छत्र व आभूषण ले उड़े[/caption] यह भी पढ़ें- डिप्टी सीएम के खिलाफ सोशल मीडिया पर पोस्ट करने पर तहसीलदार के ड्राइवर को पद से हटाया बता दें कि कामी रोड पर काली माता का मंदिर है। मंदिर की भक्तों में बड़ी मान्यता है। मंदिर में दूर-दराज से भक्त दर्शन के लिए आते हैं। रविवार को मंदिर का वार्षिकोत्सव होने के चलते साफ-सफाई का कार्य चल रहा है। इसके चलते मंदिर में अंदर सीढ़ियां छत से लगी हुई हैं। पुजारी और चौकीदार रात को मंदिर में ही रहते हैं। रात में चोर कहीं से लंबा बांस ले आए और उसके सहारे मंदिर की छत पर पहुंच गए। छत से सीढ़ियों के सहारे मंदिर के अंदर प्रवेश कर गया और मुख्य द्वार का ताला तोड़ लिया। यह भी पढ़ें- कोरोना वायरस के विरुद्ध प्रभावी हो सकता है माउथवॉश, शोध में खुलासा मुख्य द्वार के बाद चोरों ने एक-एक कर दर दरवाजे पार किए और अंदर तक पहुंच गए। वहां से चोरों ने काली माता का एक किलो चांदी का मुकुट और सवा दो किलो चांदी का छत्र चोरी कर लिया। वहीं माता की छोटी मूर्ति का 250 ग्राम चांदी का छत्र भी चोरी कर लिया गया। इसके अलावा मूर्तियों के श्रंगार के आभूषण भी चोरी कर लिए। चोर करीब चार किलो चांदी के आभूषण व छत्र लेकर वापस छत के रास्ते ही भाग गए। चोरी की पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई। मंदिर परिसर में मौजूद चौकीदार और पुजारी को चोरी की घटना की जानकारी नहीं हुई। [caption id="attachment_459362" align="aligncenter" width="700"]Temple Theft Sonipat भगवान के घर को भी नहीं छोड़ रहे चोर, मंदिर से 4 किलो चांदी के छत्र व आभूषण ले उड़े[/caption] बहरहाल पुलिस ने मंदिर समिति के पदाधिकारी प्रमोद गोयल की शिकायत पर रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि जल्द से जल्द आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। सीसीटीवी सामने आई है। उसके आधार पर जांच की जा रही है।


Top News view more...

Latest News view more...

PTC NETWORK