चुनावी साल में रहें तैयार, 16 हजार शिक्षकों की होगी भर्ती, लगेंगे रोजगार मेले
चंडीगढ़। हरियाणा में जल्द ही 16,595 अध्यापकों की भर्ती की जाएगी। यह जानकारी हरियाणा के शिक्षा मंत्री राम बिलास शर्मा ने हरियाणा विधानसभा में बजट सत्र के प्रश्न काल के दौरान एक विधायक द्वारा पूछे गए सवाल के जवाब में दी। शर्मा ने आगे जानकारी दी कि 8450 टीजीटी तथा 8145 पीजीटी अध्यापकों के पदों को जल्द ही सीधी भर्ती से भरा जाएगा। इसके लिए मांग भेजने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।
[caption id="attachment_262339" align="aligncenter" width="700"] राम बिलास शर्मा ने हरियाणा विधानसभा में बजट सत्र के दौरान यह जानकारी दी[/caption]
शिक्षा मंत्री ने बताया कि प्रदेश के सरकारी स्कूलों में अध्यापकों की कमी को पूरा करने के लिए अक्तूबर 2014 से अभी तक कई कदम उठाए गए हैं। उन्होंने बताया कि इनमें 9870 जेबीटी,1210 टीजीटी तथा 8291 पीजीटी अध्यापकों की सीधी भर्ती की गई जिनमें से 8376 जेबीटी,1137 टीजीटी,2159 पीजीटी अध्यापकों को कार्यभार ग्रहण करवाना सुनिश्चित किया गया। इनके अलावा, 1942 टीजीटी एवं 5291 पीजीटी अध्यापकों के पद पदौन्नति से भरे गए हैं।
[caption id="attachment_262338" align="aligncenter" width="700"]
श्रम एवं रोजगार राज्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने बताया कि हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग द्वारा 17503 पदों की प्रक्रिया चल रही है[/caption]
श्रम एवं रोजगार राज्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने विधानसभा में कहा कि हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग द्वारा 17503 पदों की प्रक्रिया चल रही है तथा 5 हजार से अधिक पदों पर अदालती फैसला पैंडिंग है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार के 10 वर्षों के दौरान मात्र 50753 युवाओं को रोजगार दिया गया था, जोकि मात्र 5075 युवाओं को प्रतिवर्ष रोजगार दिया बनता है। परन्तु हमारी सरकार के दौरान लगभग 25 हजार युवाओं को प्रतिवर्ष रोजगार दिया गया है।
यह भी पढ़ें : ‘मुख्यमंत्री परिवार सम्मान निधि’ योजना की होगी शुरूआत, सीएम ने की घोषणा
राज्य के रोजगार कार्यालयों में दिसम्बर, 2018 तक करीब 618565 युवाओं ने पंजीकरण करवाया है। उन्होंने बताया कि युवाओं को रोजगार देने के लिए प्रदेश में रोजगार मेलों का आयोजन किया जा रहा है।