लॉकडाउन में लोगों की समस्याओं को देखते हुए 14 साल के उम्र में बना दिए 9 एप...15 हजार किसान करते हैं इस्तेमाल
सुरेन सावंत/सिरसा: देशभर के चुनिंदा ऐसे बच्चे को सम्मानित किया जिन्होंने किसी भी क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य किया हो। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने ऑनलाइन माध्यम से बच्चों को सम्मानित किया। बच्चों को सर्टिफिकेट व एक लाख रूपये की पुरस्कार राशि दी गई।
सिरसा के डबवाली कस्बे का 14 साल के तनिश को भी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सम्मानित किया। सम्मान समारोह ब्लॉकचेन टैक्नोलॉजी के माध्यम से बरनाला रोड स्थित लघु सचिवालय में आयोजित हुआ। कार्यक्रम में उपायुक्त अनीश यादव सहित सम्मान पाने वाला बच्चा व उसका परिवार शामिल हुआ। उपायुक्त अनीश यादव ने ऑनलाइन सर्टिफिकेट बच्चे को मोबाइल के माध्यम से सौंपा और एक लाख रूपये की पुरस्कार राशि भी ऑनलाइन खाते में ट्रांसफर की गई।
तनिश ने मीडिया को बताया कि उसकी इच्छा थी कि वह प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मुखातिब हो। आज उसकी बातचीत नहीं हुई, लेकिन प्रधानमंत्री नरेन्द्र सिंह की ओर से उसे सम्मानित किया गया है। यह गर्व की बात है। उसने बताया कि एक 9 एप्प बनाए हैं। पहले लॉकडाउन से लोगों की समस्याओं को देखते हुए उसने अलग-अलग एप्प बनाए। उसका पशुमॉल एप्प देशभर के करीब 15 हजार किसान इस्तेमाल कर रहे हैं।
[caption id="attachment_575200" align="alignnone" width="700"]
तनिश[/caption]
लॉकडाउन में पशु मंडियां बंद थी और व्यापारी पशु नहीं बेच पा रहे थे। इसी को देखते हुए उसने एप्प बनाए। उन्होंने बच्चों से अपील की है कि वे मोबाइल का कम से कम इस्तेमाल करे और अच्छे कामों के लिए मोबाइल चलाएं।
उपायुक्त अनीश यादव ने बताया कि प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार देशभर के चुनिंदा बच्चों को मिलता है। सिरसा के लिए गर्व की बात है कि यहां का बच्चा तनिश भी उत्कृष्ट कार्य करने के लिए इस सम्मान से नवाजा गया है। तनिश के पिता ने मीडिया को बताया कि उनके लिए यह गर्व की बात है कि उनका बेटा आज सम्मानित हुआ है।