दुष्कर्मियों को फांसी की सजा देने की मांग को लेकर अनशन पर बैठीं स्वाति हुईं बेहोश
नई दिल्ली। पिछले 13 दिनों से राजघाट पर दुष्कर्मियों को फांसी की सजा देने की मांग को लेकर आमरण अनशन पर बैठीं दिल्ली महिला आयोग (डीसीडब्ल्यू) की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल रविवार सुबह बेहोश हो गईं। उन्हें एलएनजेपी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
[caption id="attachment_369506" align="aligncenter" width="700"] दुष्कर्मियों को फांसी की सजा देने की मांग को लेकर अनशन पर बैठीं स्वाति हुईं बेहोश[/caption]
हालांकि मालीवाल की शनिवार शाम को हालत बिगड़ गई थी। डॉक्टरों और पुलिस ने उन्हें अस्पताल में भर्ती करने की सलाह दी थी लेकिन उन्होंने इससे इनकार किया था। मेडिकल बुलेटिन के मुताबिक, उनके खून में यूरिक एसिड खतरनाक स्तर पर पहुंच गया है। ऐसे हालात में लिवर और किडनी को नुकसान पहुंच सकता है।
यह भी पढ़ें: पंचकूला के सुंदरपुर गांव में महिला पर जानलेवा हमला, युवक ने मारी तीन गोलियां
---PTC NEWS---