भ्रष्टाचार के आरोप में निलंबित DIG (जेल) लखविंदर जाखड़ ने किसानों के समर्थन में दिया इस्तीफा
चंडीगढ़। भ्रष्टाचार के आरोप में निलंबित चल रहे DIG (जेल) लखविंदर सिंह जाखड़ ने किसानों के समर्थन में इस्तीफा दिया है। जाखड़ अब किसान आंदोलन में शामिल होंगे। हालांकि अभी तक उनका इस्तीफा स्वीकार नहीं किया गया है। [caption id="attachment_457383" align="aligncenter" width="552"] भ्रष्टाचार के आरोप में निलंबित DIG (जेल) लखविंदर जाखड़ ने किसानों के समर्थन में दिया इस्तीफा[/caption] बता दें लखविंदर सिंह जाखड़ को कुछ महीने पहले जेल अधिकारियों से कथित तौर पर पैसे लेने के आरोप में निलंबित कर दिया गया था। उनके इस्तीफे के पुष्टि एडीजीपी (जेल) पी के सिन्हा ने की है। देखना होगा कि कब तक जाखड़ का इस्तीफा स्वीकार होता है। यह भी पढ़ें- शराब पी तो कोरोना वैक्सीन हो जाएगी बेअसर यह भी पढ़ें- आप का पंजाब CM पर हमला, “किसान लड़ाई लड़ रहे और कैप्टन ने अडानी से कर दिया कॉन्ट्रैक्ट” [caption id="attachment_457385" align="aligncenter" width="800"] भ्रष्टाचार के आरोप में निलंबित DIG (जेल) लखविंदर जाखड़ ने किसानों के समर्थन में दिया इस्तीफा[/caption] गौर हो कि कृषि कानूनों के खिलाफ दिल्ली बॉर्डर पर किसानों का विरोध प्रदर्शन जारी है। आज प्रदर्शन का 18वां दिन है। किसान लगातार कृषि कानूनों को वापस लेने की मांग कर रहे हैं। [caption id="attachment_457386" align="aligncenter" width="700"] भ्रष्टाचार के आरोप में निलंबित DIG (जेल) लखविंदर जाखड़ ने किसानों के समर्थन में दिया इस्तीफा[/caption] हालांकि किसानों कि कुछ मांगे सरकार ने मान ली हैं लेकिन किसान कृषि कानूनों को वापस लेने की मांग पर अड़े हैं। इन कानूनों के खिलाफ किसानों ने अब अपना आंदोलन तेज कर दिया है।