सुशांत की मौत मामले में बड़ा खुलासा, हत्या नहीं, आत्महत्या का है मामला
नई दिल्ली। अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत मामले में फॉरेंसिक रिपोर्ट में हत्या की बात को खारिज किया गया है। AIIMS के डॉक्टरों के पैनल के मुताबिक सुशांत सिंह की मौत हत्या नहीं, बल्कि आत्महत्या ही है। रिपोर्ट में कहा गया है कि जिन हालातों में मौत हुई है वो बताती है कि इसमें किसी किस्म का फाउल प्ले नहीं है और ये आत्महत्या का मामला है।
ऐसे में अब सीबीआई इस मामले की जांच सुसाइड एंगल को ध्यान में रखते हुए करेगा। अब सीबीआई यह पता लगाने की कोशिश करेगा कि सुशांत सिंह को क्या किसी ने आत्महत्या के लिए उकसाया था? या फिर किसी और वजह से सुशांत ने आत्महत्या की थी।
यह भी पढ़ें: गौ तस्करों ने पुलिस टीम पर की फायरिंग, एक गिरफ्तार
यह भी पढ़ें: …जब हरियाणा पुलिस ने यूपी पुलिस को हिरासत में ले लिया!
गौर हो कि सुशांत सिंह राजपूत 14 जून को अपने मुंबई स्थित फ्लैट में मृत पाए गए थे। सीबीआई उनकी मौत के मामले की जांच कर रही है।
इससे पहले वकीलों का आरोप था कि सुशांत को जहर देकर मारा गया था। वहीं सुशांत के करीबी और रिश्तेदारों का भी कहना है कि सुशांत आत्महत्या नहीं कर सकते। उनकी हत्या हुई है।