पत्रकार प्रशांत की रिहाई के आदेश, SC ने पूछा- किस आधार पर किया अरेस्ट
नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट ने स्वतंत्र पत्रकार प्रशांत कनौजिया की रिहाई के आदेश दिए हैं। कोर्ट ने कहा कि कनौजिया को तत्काल रिहा किया जाना चाहिए, लेकिन उन पर केस चलता रहेगा। स्वतंत्र पत्रकार प्रशांत ने यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ पर विवादित टिप्पणी की थी और साथ ही एक वीडियो भी शेयर किया था। जिसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया था। प्रशांत की पत्नी ने सुप्रीम कोर्ट में अर्जी लगाकर रिहाई की मांग की थी, जिस पर आज सुनवाई हुई।
[caption id="attachment_305393" align="aligncenter" width="700"] पत्रकार प्रशांत की रिहाई के आदेश, SC ने पूछा- किस आधार पर किया अरेस्ट[/caption]
यह भी पढ़ें : पाकिस्तान के ऊपर से गुजरेगा मोदी का विमान, मिली सैद्धांतिक मंजूरी
सुनवाई करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने यूपी पुलिस को फटकार भी लगाई है। कोर्ट ने यूपी पुलिस की कार्रवाई पर सवाल उठाते हुए कहा कि आखिर उन्हें किन धाराओं के तहत अरेस्ट किया है। अदालत ने कहा कि प्रशांत कनौजिया ने जो शेयर किया और लिखा, इस पर यह कहा जा सकता है कि उन्हें ऐसा नहीं करना चाहिए था। लेकिन, उसे अरेस्ट किस आधार पर किया गया था?
—-PTC NEWS—