लोस चुनाव : खर्च की सीमा 70 लाख, सनी देओल ने खर्च डाले 86!, अब सदस्यता पर खतरा
नई दिल्ली। बीजेपी के टिकट पर पंजाब के गरदासपुर से चुनाव जीतकर संसद पहुंचे अभिनेता से नेता बने सनी देओल की लोकसभा सदस्यता पर खतरा मंडरा गया है। ऐसा इसलिए क्योंकि सनी देओल ने चुनाव के दौरान तय सीमा से ज्यादा की धनराशि खर्च की है! चुनाव आयोग के आंकड़ों के मुताबिक सनी देओल ने चुनाव के दौरान 86 लाख रुपये खर्च किए, जबकि सीमा 70 लाख रुपये है।
[caption id="attachment_308820" align="aligncenter" width="700"] लोस चुनाव : खर्च की सीमा 70 लाख, सनी देओल ने खर्च डाले 86!, अब सदस्यता पर खतरा[/caption]
सनी के लीगल एडवाइजर अब इलेक्शन एक्सपेंडिचर जांच रहे ऑब्जर्वरों को सही खर्च की डिटेल भेजेंगे। सनी देओल के लीगल एडवाइजरों का कहना है कि उनके चुनाव खर्च का हिसाब-किताब लगाने में चुनाव आयोग की टीम से चूक हुई है।
यह भी पढ़ें : मोदी के इस मंत्री का भाषण हद से ज्यादा “ईमानदार” है (Video)
आपको बता दें कि चुनाव आयोग के नियमों के मुताबिक अगर कोई उम्मीदवार ज्यादा खर्च करके जीत जाता है और बाद में खर्च सीमा के उल्लंघन की पुष्टि हुई तो आयोग कार्रवाई करते हुए जीते हुए कैंडिडेट की सदस्यता रद्द कर दूसरे नंबर पर रहे कैंडिडेट को विजेता घोषित किया जा सकता है। ऐसे में अब चुनाव आयोग सनी देओल को नोटिस जारी करने पर विचार कर रहा है।
—-PTC NEWS—