Wed, Dec 25, 2024
Whatsapp

राष्ट्रपति से मिला अकाली दल का प्रतिनिधिमंडल, कृषि बिलों पर हस्ताक्षर ना करने का आग्रह

Reported by:  PTC News Desk  Edited by:  Arvind Kumar -- September 21st 2020 05:43 PM -- Updated: September 21st 2020 05:56 PM
राष्ट्रपति से मिला अकाली दल का प्रतिनिधिमंडल, कृषि बिलों पर हस्ताक्षर ना करने का आग्रह

राष्ट्रपति से मिला अकाली दल का प्रतिनिधिमंडल, कृषि बिलों पर हस्ताक्षर ना करने का आग्रह

नई दिल्ली। कृषि अध्यादेशों को लेकर सोमवार को शिरोमणि अकाली दल के प्रतिनिधि-मंडल ने राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से मुलाकात की। शिरोमणि अकाली दल के प्रधान सुखबीर सिंह बादल ने इस मुलाकात के बारे कहा कि उन्होंने राष्ट्रपति से आग्रह किया है कि जो 3 बिल जबरदस्ती राज्यसभा में पास किए गए हैं, उनपर हस्ताक्षर न करें। ये बिल देश के किसानों के खिलाफ हैं। शिरोमणि अकाली दल के अध्यक्ष का कहना है कि विधेयक का पारित होना देश के लाखों लोगों के लिए और लोकतंत्र के लिए एक दुखद दिन है। लोकतंत्र का अर्थ है आम सहमति ना कि बहुसंख्यक उत्पीड़न। यह भी पढ़ें: किसानों के बाद युवाओं के हक में आए बलराज कुंडू <a href=Sukhbir Singh Badal submits memorandum to President on farmers related bills " width="750" height="390" /> यह भी पढ़ें: लाठीचार्ज में घायल किसान से मिले निशान सिंह व दिग्विजय चौटाला

इन बिलों के विरोध में शिरोमणि अकाली दल की नेता हरसिमरत कौर बादल ने पिछले दिनों केंद्रीय खाद्य प्रसंस्करण मंत्री के पद से इस्तीफा दे दिया था। Farmers said Other leaders should also learn from Harsimrat Kaur Badal हालांकि सरकार का दावा है कि कृषि क्षेत्र में सुधार लाने के लिए और विशेषकर किसानों की आय को साल 2022 तक दोगुना करने के लिए ये कानून लाना जरूरी था। लेकिन यह साफ है कि ना तो किसान संगठन और ना ही विपक्षी दल सरकार से सहमत हैं। ---PTC NEWS---


Top News view more...

Latest News view more...

PTC NETWORK