गाजीपुर बॉर्डर पहुंचे सुखबीर बादल, राकेश टिकैत को किया सम्मानित
नई दिल्ली। शिरोमणि अकाली दल के प्रधान सुखबीर सिंह बादल रविवार को किसान आंदोलन को समर्थन देने गाजीपुर बॉर्डर पहुंचे। उन्होंने किसान नेता राकेश टिकैत से मुलाकात की और उन्हें सिरोपा भेंट किया। उन्होंने महम से निर्दलीय विधायक बलराज कुंडू को भी सम्मानित किया। इस दौरान सुखबीर बादल ने टिकैत को समर्थन का भरोसा दिया और कहा कि उनकी पार्टी हमेशा किसानों के साथ खड़ी है। [caption id="attachment_470889" align="aligncenter" width="700"]Sukhbir Singh Badal reached Ghazipur Border" width="700" height="400" /> गाजीपुर बॉर्डर पहुंचे सुखबीर बादल, राकेश टिकैत से मुलाकात कर दिया समर्थन का भरोसा[/caption] वहीं सुखबीर सिंह बादल ने कहा कि पीएण मोदी को किसानों के मन की बात सुननी चाहिए और इन काले कानूनों को वापस लेना चाहिए। उन्होंने कहा कि पंजाब, हरियाणा, हिमाचल, यूपी और राजस्थान के किसान इकट्ठे हैं और मिलकर रहकर ही इस लड़ाई को लड़ेंगे। उन्होंने सभी पार्टियों से अपील करते हुए कहा कि जब तक काले कानून वापस नहीं हो जाते तब तक सभी को लड़ाई लड़नी चाहिए। उन्होंने कहा कि सरकार इस लड़ाई को धर्म से जोड़ने की कोशिश कर रही है लेकिन ये किसानों की लड़ाई है और सभी किसान इसे मिलकर लड़ रहे हैं। सुखबीर बादल से मुलाकात पर राकेश टिकैत ने कहा कि बादल साहब मिले हैं, सम्मानित करके गए हैं। वो अमृतसर से मेरे लिए जल लेकर आये थे। मुलाकात कर अच्छा लगा।