Wed, Dec 25, 2024
Whatsapp

सुखबीर सिंह बादल ने किसानों को बचाने के लिए किया एकजुट लड़ाई का आह्वान

Reported by:  PTC News Desk  Edited by:  Arvind Kumar -- September 27th 2020 05:11 PM -- Updated: September 27th 2020 05:13 PM
सुखबीर सिंह बादल ने किसानों को बचाने के लिए किया एकजुट लड़ाई का आह्वान

सुखबीर सिंह बादल ने किसानों को बचाने के लिए किया एकजुट लड़ाई का आह्वान

चंडीगढ़। शिरोमणि अकाली दल के प्रधान सुखबीर सिंह बादल ने सभी राजनीतिक दलों और संगठनों से आह्वान किया कि वे किसानों के हितों की रक्षा के लिए एकजुट लड़ाई लड़ें। उन्होंने कहा, “हम किसानों, कृषि श्रमिकों और कृषि व्यापारियों के समग्र हितों में किसी भी संघर्ष में शामिल होने के लिए तैयार हैं।" <a href=Sukhbir Singh Badal calls for closing ranks for a united fight to save farmers" width="750" height="390" /> एनडीए के साथ गठबंधन तोड़ने के बाद पहले भाषण में सुखबीर सिंह बादल ने कहा कि देश को किसानों और खेतिहर मजदूरों के साथ सहानुभूति रखने की जरूरत है जिन दयनीय स्थितियों में वे रह रहे हैं। यह भी पढ़ें: बीजेपी के लिए किसी झटके से कम नहीं अकाली दल का NDA से अलग होना Sukhbir Singh Badal calls for closing ranks for a united fight to save farmers सुखबीर बादल ने कहा कि सरकार के नए कृषि बिल ना केवल अर्थव्यवस्था के लिए बल्कि देश में सामाजिक स्थिरता के लिए विनाशकारी प्रभाव पैदा कर सकते हैं। इसलिए हम देश के व्यापक राष्ट्रीय हितों की रक्षा के लिए लड़ रहे हैं। Sukhbir Singh Badal calls for closing ranks for a united fight to save farmers सुखबीर सिंह बादल ने पंजाब में शांति, सांप्रदायिक सद्भाव और भाईचारे की रक्षा के लिए अपनी पार्टी की दृढ़ प्रतिबद्धता को दोहराया। उन्होंने कहा, "हमें अपने संघर्ष को पूरी तरह से शांतिपूर्ण और लोकतांत्रिक रखने के आदर्शों से नहीं भटकना चाहिए।" यह भी पढ़ें: किसानों ने निकाली केंद्र सरकार की शव यात्रा, पुतला फूंका आपको बता दें कि अकाली दल प्रधान सुखबीर सिंह बादल आज रोपड़, होशियारपुर और फगवाड़ा में पार्टी कार्यकर्ताओं और किसानों की बड़ी सभाओं को संबोधित कर रहे थे। ---PTC NEWS---


Top News view more...

Latest News view more...

PTC NETWORK