COVAXIN कोरोना के कई वैरिएंट पर प्रभावी, ICMR की स्टडी में खुलासा
नई दिल्ली। देश में कोरोना वायरस के कई वैरिएंट आ चुके हैं। ऐसे में कोरोना वैक्सीन के इन वैरिएंटस पर असर करने को लेकर कई सवाल उठ रहे हैं। इस बीच ICMR ने एक अध्ययन किया है जिससे पता चलता है कि COVAXIN SARS-CoV-2 के कई वेरिएंट पर प्रभावी रूप से कारगर है। साथ ही यह double mutant strain पर भी कारगर है। [caption id="attachment_491251" align="aligncenter" width="700"] COVAXIN कोरोना के कई वैरिएंट पर प्रभावी, ICMR की स्टडी में खुलासा[/caption] उल्लेखनीय है कि देश में कोरोना के मामले तेज गति से बढ़ रहे हैं। भारत में पिछले 24 घंटे में COVID19 के 2,95,041 नए मामले आने के बाद कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 1,56,16,130 हो गई। वहीं पिछले 24 घंटों में 2,023 नई मौतों के बाद कुल मौतों की संख्या 1,82,553 हो गई है। इस वक्त देश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या 21,57,538 है और डिस्चार्ज हुए मामलों की कुल संख्या 1,32,76,039 है।