प्रैंक कॉल से इस नामी यूनिवर्सिटी में दिनभर मचा रहा हंगामा
चंडीगढ़। पुलिस को की गई एक प्रैंक कॉल से राजपुरा स्थित एक नामी यूनिवर्सिटी में हंगामा मच गया। किसी ने मोबाइल से ये खबर स्टूडेंट्स और पुलिस के बीच फैलाई है कि यूनिवर्सिटी में छात्रा ने आत्महत्या कर ली है। इसके बाद छात्रों ने बिना सोचे समझे घटना को लेकर यूनिवर्सिटी में प्रदर्शन करना शुरू कर दिया। लेकिन जब पूरे मामले की तहकीकात की गई तो माजरा कुछ और ही निकला।
[caption id="attachment_368503" align="aligncenter" width="700"] प्रैंक कॉल से इस नामी यूनिवर्सिटी में दिनभर मचा रहा हंगामा[/caption]
पुलिस छानबीन में पता चला है कि किसी ने रात के समय प्रैंक कॉल की थी। जिन छात्रों ने हरकत की थी उनकी पहचान भी हो चुकी है और उनके अभिभावकों ने यूनिवर्सिटी आकर इसके लिए माफी मांगी है। यूनिवर्सिटी की ओर से प्रेस रिलीज जारी कर यह जानकारी दी गई है।
यह भी पढ़ें: निर्भया केस के दोषी की अजीब दलील, बोला- दिल्ली पहले से ही गैस चैंबर, फिर फांसी क्यों?
---PTC NEWS---