आतंकी हमले की इस युवक को पहले ही थी जानकारी, सोशल मीडिया पर किया खुलासा
नालागढ़। जम्मू कश्मीर के पुलवामा में हुए आतंकी हमले को लेकर बद्दी पुलिस ने एक छात्र को गिरफ्तार किया है।
आरोपी छात्र बरोटीवाला की निजी यूनिवर्सिटी में पढ़ाई कर रहा है। आतंकी हमले के बाद छात्र ने शोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर की थी जिसमें उसने लिखा कि उसे हमले की पहले से जानकारी थी। वहीं उसने हमलावर के लिए लिखा था कि खुदा आपको जन्नत बख्शे।
[caption id="attachment_257966" align="aligncenter" width="700"] आतंकी हमले के बाद छात्र ने शोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर की थी[/caption]
बहरहाल पुलिस आरोपी युवक को गिरफ्त में लेकर अब पूछताछ कर रही है। एसपी बद्दी रोहित मालपानी ने बताया कि
पुलिस ने युवक को यूनिवर्सिटी प्रशासन की शिकायत पर गिरफ्तार किया है।
यह भी पढ़ें : टिकट चैकिंग के लिए फ्लाइंग पहुंची तो बस कंडक्टर ने बम की अफवाह फैला भगा दी सवारियां?