महेंद्रगढ़ में अवैध खनन रोकने गई विभाग की टीम पर पथराव, कब्जे से छुड़ाए ट्रैक्टर ट्रॉली
नारनौल/नितिन शर्मा: तावड़ू अवैध खनन में डीएसपी की मौत के बाद भी हरियाणा में अवैध खनन की घटनाएं थम नहीं रही हैं। बीती रात खनन विभाग की टीम चेकिंग के दौरान महेंद्रगढ़ के गांव शहबाजपुर में पहुंची थी।
इस दौरान चेकिंग के वक्त करीब 19 ट्रैक्टर अवैध खनन करते पाए गए। मौके पर पहुंची खनन विभाग की टीम ने सभी ट्रैक्टरों को अपनी हिरासत में लिया। मौके पर नांगल चैधरी पुलिस स्टेशन के एसएचओ भी मौजूद रहे।
इसी बीच ग्रामीणों ने खनन विभाग की टीम पर पथराव शुरू कर दिया। पथऱाव के बाद 17 ट्रैक्टरों को छुड़ाकर वापस ले गए। पथराव में एक कर्मचारी को चोटें आई हैं। हालांकि एक ट्रैक्टर-ट्रॉली को पुलिस जब्त करने में कामयाब रही। पुलिस को शिकायत देकर आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।
वही, नांगल चौधरी थाना प्रभारी रामनाथ ने बताया कि गश्त के दौरान उन्हें माइनिंग अधिकारी से सूचना मिली थी जिसको लेकर वह मौके पर पहुंचे थे और खनन विभाग की सहायता करते हुए अवैध खनन में शामिल वाहनों को पकड़ा जा रहा था। इसी बीच पथराव के चलते वाहनों को छुड़ाने में आरोपी कामयाब हो गए। पुलिस ने शिकायत के आधार पर एफ आई आर दर्ज कर ली है और आगामी कार्रवाई में जुटी हुई है।