Sun, Mar 30, 2025
Whatsapp

2022 में पहली बार गिरावट के साथ बंद हुआ शेयर मार्केट, पिछले तीन दिन देखने को मिली थी तेजी

Reported by:  PTC News Desk  Edited by:  Vinod Kumar -- January 06th 2022 04:17 PM
2022 में पहली बार गिरावट के साथ बंद हुआ शेयर मार्केट, पिछले तीन दिन देखने को मिली थी तेजी

2022 में पहली बार गिरावट के साथ बंद हुआ शेयर मार्केट, पिछले तीन दिन देखने को मिली थी तेजी

india stock market : भारतीय शेयर बाजार के लिए गुरुवार का दिन निराशा भरा रहा। 2022 के पहले ट्रेडिंग सेशन में बाजार में तेजी देखी गई थी, लेकिन गुरुवार को निवेशकों की मुनाफा वसूली के चलते शेयर बाजार में भारी गिरावट देखने को मिली। आज का कारोबार खत्म होने पर सेंसेक्स 621 अंकों की गिरावट के साथ 59,601 अंक और निफ्टी 180 अंकों की गिरावट के साथ 17,745 अंकों पर बंद हुआ। शेयर बाजार में आज बैंकिंग सेक्टर, मेटल्स और एनर्जी सेक्टर, फाइनैंशियल सर्विसेज, आईटी सेक्टर, फार्मा सेक्टर, एफएमसीजी, के शेयरों में सबसे ज्यादा बिकवाली देखी गई। इसके चलते शेयर मार्केट में गिरावट आई। हालांकि स्मॉल कैप, मिड कैप शेयरों में तेजी रही। ऑटो सेक्टर, पीएसयू बैंक, हेल्थकेयर और कंज्यूनर ड्यूरेबल्स सेक्टर के शेयरों में खरीदारी देखी गई। [caption id="attachment_536315" align="alignnone" width="300"]  [/caption] यूपीएल 2.39 फीसदी, इंडसइंड बैंक 1.96 फीसदी, बजाज ऑटो 1.78 फीसदी, भारती एयरटेल 1.49 फीसदी, मारुति सुजुकी 1.37 फीसदी, बजाज फाइनैंस 1.01 फीसदी और हिंडाल्को 0.79 फीसदी तेजी के साथ बंद हुए। टाइटन, कोल इंडिया एक्सिस बैंक ओएनजीसी के शेयर भी रहे निशान में बंद हुए। [caption id="attachment_536316" align="alignnone" width="300"]  [/caption] गुरुवार के ट्रेड में गिरने वाले शेयरों पर नजर डालें तो जेएसडब्ल्यु स्टील 2.96 फीसदी, अल्ट्राटेक सीमेंट 2.62 फीसदी, टेक महिंद्रा 2.62 फीसदी, श्री सीमेंट्स 2.52 फीसदी, रिलायंस 2.15 फीसदी और अडानी पोर्ट्स के शेयर 2 फीसदी की गिरावट के साथ बंद हुए. एचडीएफसी, एचडीएफसी बैंक और एचसीएल टेक भी गिरावट के साथ बंद हुए।


Top News view more...

Latest News view more...

PTC NETWORK