Mon, Dec 2, 2024
Whatsapp

तेज रफ्तार कार ने 5 वर्षीय बच्ची को कुचला, बच्ची की मौके पर हुई मौत

Reported by:  PTC News Desk  Edited by:  Arvind Kumar -- July 17th 2021 03:53 PM
तेज रफ्तार कार ने 5 वर्षीय बच्ची को कुचला, बच्ची की मौके पर हुई मौत

तेज रफ्तार कार ने 5 वर्षीय बच्ची को कुचला, बच्ची की मौके पर हुई मौत

फतेहाबाद। (साहिल रुखाया) बनगांव गांव में एक तेज रफ्तार कार के द्वारा 5 वर्षीय बच्ची को कुचलने का मामला सामने आया है। बच्ची की मौके पर ही मौत हो गई, जिसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर फतेहाबाद के नागरिक अस्पताल के पोस्टमार्टम रूम में रखवाया और पोस्टमार्टम होने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया। बच्ची के मामा मंगल ने बताया कि उनकी 5 वर्षीय बच्ची अपने ताऊ के घर खेलने के लिए गई थी और घर के बाहर बने चबूतरे पर बैठी थी। इसी दौरान पास के ही मोहल्ले का एक लड़का तेज रफ्तार कार लेकर आया और चबूतरे पर चढ़ा दी। जिसके बाद बच्ची की मौके पर ही मौत हो गई। परिजनों के द्वारा आरोपी कार चालक के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की गई है, बच्ची के परिजनों का कहना है कि कार चालक के पास ड्राइविंग लाइसेंस भी नहीं था और वह लापरवाही से वाहन चला रहा था। उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाए। यह भी पढ़ें- लद्दाख में सभी को लग गई कोरोना वैक्सीन की पहली डोज यह भी पढ़ें- बेरोजगारी के मुद्दे पर सीएम खट्टर ने हुड्डा पर किया पलटवार इस मामले की जांच कर रहे एएसआई सुमेर सिंह ने बताया कि बनगांव गांव में तेज रफ्तार कार ने बच्ची को टक्कर मारी है। जिसके चलते बच्ची की मौत हो गई और पुलिस ने इस मामले में गैर इरादतन हत्या और लापरवाही से वाहन चलाने को लेकर केस दर्ज कर लिया है। शव का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया गया है।


Top News view more...

Latest News view more...

PTC NETWORK