सोनू सूद की छोटी बहन मलविका सूद कांग्रेस में हुईं शामिल, पंजाब में इस विधानसभा क्षेत्र से मिल सकता है टिकट
punjab assembly election 2022: फिल्म अभिनेता सोनू सूद की छोटी बहन मालविका सूद कांग्रेस में शामिल हो गई हैं। सोमवार को पंजाब के सीएम चरणजीत सिंह चन्नी और कांग्रेस अध्यक्ष नवतोज सिंह सिंह मालविका सूद के घर पहुंचे और उन्हें कांग्रेस की सदस्यता दिलाई। इस दौरान सोनू सूद भी घर पर ही मौजूद रहे।
38 साल की मालविका सूद अभिनेता सोनू सूद की सबसे छोटी बहन हैं. उनसे बड़ी बहन मोनिका शर्मा अमेरिका में रहती हैं। कंप्यूटर इंजिनीयरिंग की पढ़ाई करने वाली मालविका मोगा में अंग्रेजी का कोचिंग सेंटर चलाती हैं। इसके साथ ही उन्होंने मोगा में उन्हें शिक्षा, रोजगार और स्वास्थ्य के क्षेत्र में काम किया है।
लंबे समय सोनू सूद के कांग्रेस या आप में शामिल होने की खबरें आ रही थीं, लेकिन पिछले महीने सोनू सूद ने चंडीगढ़ के पास एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की थी, जिसमें उन्होंने बहन मालविका के चुनाव लड़ने का एलान किया था। उस दौरान उन्होंने पंजाब के सीएम चरणजीत सिंह चन्नी से भी मुलाकात की थी, जिसके बाद पंजाब में सियासी हलचल तेज हो गई थी और उनके कांग्रेस में जाने की अटलें लगाई जाने लगी थीं। इस विधानसभा चुनाव में पार्टी उन्हें मोगा से चुनावी मैदान में उतर सकती है। पंजाब में अगले महीने 14 फरवरी को चुनाव हैं।
कांग्रेस में शामिल होने के बाद मालविका सूद ने सीएम चन्नी की सिद्धू के सामने तारीफ की। उन्होंने कहा, "बीते दिनों चन्नी साहब के फैसलों से पूरे पंजाब में उनकी वाहवाही हो रही है." कांग्रेस पार्टी सबसे पुरानी पार्टी है।
इस मौके पर सिद्धू ने कहा, "सोनू सूद का नाम हिंदुस्तान ही नहीं पूरी दुनिया में जाना जाता है. ऐसे परिवार की सदस्य आज कांग्रेस परिवार का सदस्य बनने जा रही हैं। मालविका एक निहायत पढ़ी लिखीं लड़की हैं। वो कांग्रेस के लिए गेमचेंजर साबित होंगी। सिद्धू ने कहा कि अपनी सीट के अलावा और सीटों पर भी इनका (मालविका) असर होगा।