कांग्रेस संसदीय दल की नेता चुनी गईं सोनिया गांधी, वोटरों का जताया आभार
नई दिल्ली। संसद के सेंट्रल हॉल में हुई कांग्रेस सांसदों की बैठक में सोनिया गांधी को कांग्रेस संसदीय दल का नेता चुना गया है। पार्टी के सभी 52 सांसद बैठक में मौजूद थे, जिन्होंने सोनिया गांधी के नाम पर मुहर लगाई। संसदीय दल का नेता चुने जाने के बाद सोनिया गांधी ने वोटरों का कांग्रेस को वोट करने के लिए धन्यवाद किया।
[caption id="attachment_302330" align="aligncenter" width="700"]Rahul Gandhi 1" width="700" height="400" /> कांग्रेस सांसदों की बैठक को संबोधित करते हुए राहुल गांधी[/caption]
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने बैठक में कहा कि सभी सदस्यों को एक बात याद रखनी चाहिए कि हम सभी संविधान और हर भारतीय के लिए लड़ रहे हैं। उन्होंने कहा कि हम 52 सांसद हैं, मैं गारंटी देता हूं कि ये 52 सांसद बीजेपी से हर इंच पर लड़ेंगे।
यह भी पढ़ें : ओपी चौटाला के बयान पर सीएम खट्टर का पलटवार, कही ये बात