Tue, Jan 14, 2025
Whatsapp

सोनाली फोगाट हत्याकांड में बड़ा खुलासा, पहले से ही रची गई थी हत्या की साजिश

Reported by:  PTC News Desk  Edited by:  Vinod Kumar -- September 03rd 2022 04:59 PM -- Updated: September 03rd 2022 05:30 PM
सोनाली फोगाट हत्याकांड में बड़ा खुलासा, पहले से ही रची गई थी हत्या की साजिश

सोनाली फोगाट हत्याकांड में बड़ा खुलासा, पहले से ही रची गई थी हत्या की साजिश

सोनाली फोगाट हत्याकांड मामले में एक बड़ा खुलासा हुआ है। सूत्रों के मुताबिक आरोपी सुधार ने पुलिस की पूछताछ में ये बात कबूल कर ली है कि उसने सोनाली की हत्या पूरी प्लानिंग से की थी। सोनाली की हत्या की योजना वो कई दिनों से बना रहा था। हत्या के इरादे से ही वो सोनाली को 22 से 25 अगस्त तक गोवा लेकर आया था। गोवा में सोनाली का कोई शूट नहीं था। सोनाली को उसका पीए सुधीर अपने साथी सुखविंदर सिंह के साथ मिलकर धोखे से गोवा लेकर आए थे। यहां उन्होंने उसे जबरदस्ती ड्रग्स दी और उसकी मौत हो गई। हत्या को प्राकृतिक मौत दिखाने की पूरी कोशिश की गई थी। हालांकि, गोवा के DGP जसपाल सिंह ने इस बात से इनकार किया है। उनका कहना है कि ऐसी जानकारी होगी तो मीडिया को बता दिया जाएगा।


वहीं, गोवा पुलिस सोनाली फोगाट की मौत के मामले में पिछले कई दिनों से हरियाणा में डटी है। गोवा पुलिस सोनाली फोगाट के फार्म हाउस और घर पर छानबीन कर चुकी है। पिछले कल गोवा पुलिस ने सोनाली फोगाट के घर से तीन डायरियां कब्जे में ली थीं। इसके बाद तहसील से भी कुछ रिकार्ड हासिल किया था।


आज गोवा पुलिस ने आरोपी सुधीर सांगवान के बैंक खाते की डिटेल खंगाली है। इसके साथ ही गोवा पुलिस ने सोनाली के भी तीन बैंक खातों की डिटेल खंगाली है। सुधीर जिस तरह की जानकारी गोवा पुलिस को पूछताछ में दे रहा है उसी आधार पर गोवा पुलिस हरियाणा में छाबनीन कर रही है। [caption id="attachment_459786" align="alignnone" width="700"]

Sonali Phogat in Bigg Boss

सोनाली फोगाट की Bigg Boss 14 में वाइल्ड कार्ड एंट्री, देखें PHOTOS[/caption] बता दें कि 23 अगस्त को सोनाली फोगाट की गोवा में संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी। सोनाली फोगाट के शरीर पर चोट के निशान भी मिले थे। इस मामले में सोनाली फोगाट के पीए सुधीर सांगवान और उसके सहयोगी सुखविंदर को गिरफ्तार किया गया था।  


Top News view more...

Latest News view more...

PTC NETWORK