Wed, May 7, 2025
Whatsapp

विधानसभा चुनाव : अकाली दल के पास 21 सीटों से आए उम्मीदवारों के आवेदन

Reported by:  PTC News Desk  Edited by:  Arvind Kumar -- September 19th 2019 10:26 AM
विधानसभा चुनाव : अकाली दल के पास 21 सीटों से आए उम्मीदवारों के आवेदन

विधानसभा चुनाव : अकाली दल के पास 21 सीटों से आए उम्मीदवारों के आवेदन

नई दिल्ली। हरियाणा में विधानसभा चुनाव लड़ने के शिरोमणि अकाली दल के ऐलान के बाद उम्मीदवारों ने अपने आवेदन जमा करवाने शुरू कर दिए हैं। अभी तक 21 सीट से उम्मीदवारों की एप्लीकेशन पार्टी के पास आ चुकी है। पार्टी ने चुनाव लड़ने के इच्छुक सभी उम्मीदवारों को 22 सितंबर तक अपने आवेदन जमा करने के लिए कहा है। [caption id="attachment_341309" align="aligncenter" width="700"]Akali Dal 1 विधानसभा चुनाव : अकाली दल के पास 21 सीटों से आए उम्मीदवारों के आवेदन[/caption] इसकी जानकारी देते हुए वरिष्ठ अकाली नेता बलविंदर सिंह भूंदर ने पीटीसी न्यूज से खास बातचीत में बताया कि अकाली दल अकेले चुनाव लड़ने की क्षमता रखता है, बीजेपी ने हमारे साथ वायदा किया था कि सीट दी जाएगी। उन्होंने कहा कि हमारी बीजेपी से बात चल रही है, लेकिन अगर बात नहीं बनी तो अकाली दल जरूर चुनाव लड़ेगा। [caption id="attachment_341310" align="aligncenter" width="700"]Akali Dal 2 विधानसभा चुनाव : अकाली दल के पास 21 सीटों से आए उम्मीदवारों के आवेदन[/caption] वहीं उन्होंने कहा कि बीजेपी के साथ बातचीत का नतीजा चार-पांच दिन में सामने आ जाएगा। अगर इतने में बात नहीं बनी तो अकाली दल हरियाणा में अकेले चुनाव लड़ेगा। वहीं हरियाणा में एनआरसी लागू करने को लेकर उन्होंने ने कहा कि देश में ऐसे डर का माहौल पैदा नहीं करना चाहिए, जहां बॉर्डर स्टेट हैं, वहां लागू किया जा सकता लेकिन दूसरे राज्यों में ऐसी बात नहीं करनी चाहिए। यह भी पढ़ें : अकाली दल हरियाणा में लड़ेगा चुनाव, 22 तक उम्मीदवारों से मांगे आवेदन ---PTC NEWS---


Top News view more...

Latest News view more...

PTC NETWORK