Sun, Mar 30, 2025
Whatsapp

पुलिस की वर्दी में साधुओं की डेरों पर करते थे लूटपाट, 6 आरोपी गिरफ्तार

Reported by:  PTC News Desk  Edited by:  Vinod Kumar -- September 08th 2022 11:47 AM
पुलिस की वर्दी में साधुओं की डेरों पर करते थे लूटपाट, 6 आरोपी गिरफ्तार

पुलिस की वर्दी में साधुओं की डेरों पर करते थे लूटपाट, 6 आरोपी गिरफ्तार

कैथल/जोगिंद्र कुंडू: पिछले कई दिनों से हो रही साधुओं के डेरे में लूटपाट की घटनाओं को अंजाम देने वाले अंतर राज्य गिरोह का कैथल पुलिस ने पर्दाफाश किया है। बता दें कि अब तक कैथल जिले में 6 साधुओं के ढेरों में लूटपाट की घटनाएं हो चुकी हैं। यह शातिर अपराधी पुलिस की वर्दी पहन कर जांच करने के लिए बहाने पहुंचते थे और लूटपाट की घटनाओं को अंजाम देते थे। कैथल सीआईए-1 और साइबर क्राइम टीम ने छह आरोपियों को गिरफ्तार किया है। कैथल एसपी मकसूद अहमद ने कहा कि यह सभी 6 आरोपी पंजाब और हरियाणा राज्य से हैं, जिन्हें अलग-अलग स्थानों से गिरफ्तार किया गया है। कैथल जिले की लूटपाट घटनाओं के अलावा इन आरोपियों ने 20 अन्य वारदातों को कबूल किया है। आरोपी पंजाब-हिमाचल प्रदेश में भी साधुओं के डेरे में लूटपाट की घटनाओं को अंजाम दिया है। यह शातिर अपराधी लगभग सभी घटनाओं में पुलिस की वर्दी पहन कर वारदात को अंजाम देते थे।


Top News view more...

Latest News view more...

PTC NETWORK