Sun, Mar 30, 2025
Whatsapp

सिद्धू मूसेवाला की हत्या में इन हथियारों का किया गया था इस्तेमाल, जांच के लिए SIT गठित

Reported by:  PTC News Desk  Edited by:  Vinod Kumar -- May 30th 2022 09:49 AM -- Updated: May 30th 2022 12:09 PM

मानसा में रविवार को सिद्धू मूसेवाला की सरेआम गोलियां मारकर हत्या कर दी गई थी। उनकी गाड़ी पर कई राउंड फायर किए गए थे। हत्या की जिम्मेदारी लॉरेंस बिश्नोई गैंग के गोल्डी बराड़ ने ली है जो अभी कनाडा में रह रहा है। बताया जा रहा है कि बिश्नोई गैंग का विरोधी गैंग सिद्धू मूसेवाला का समर्थन कर रहा था इसलिए मूसेवाला लॉरेंस गैंग के निशाने पर थे। इंडिया टूडे की खबर के मुताबिक मुताबिक सिद्धू मूसेवाला की हत्या में AN 94 Russian Assault Rifle का इस्तेमाल किया था। इससे पहले पंजाब में किसी भी गैंगवार में AN-94 का इस्तेमाल नहीं हुआ था। घटनास्थल से AN-94 राइफल की तीन गोलियां मिली हैं। इस हमले में 8 से 10 हमलावर शामिल बताए जा रहे हैं। अनुमान लगाया जा रहा है कि सिद्धू मूसेवाला की हत्या से पहले उनकी रैकी की गई थी। मूसेवाला अपनी थार में सवार होकर घर से कुछ दूर ही निकले थे की उनकी कार पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी गई। एक सीसीटीवी फुटेज में उनकी कार के आगे और पीछे दो गाड़ियां चलती दिख रही हैं। इससे अनुमान लगाया जा रहा है कि उनकी हत्या से पहले उनकी रैकी की गई थी। वहीं, पुलिस ने मूसेवाला के पिता बलकौर सिंह के बयान पर सदर थाना मानसा में एफआईआर दर्ज की है। जांच के लिए एक एसआईटी का गठन किया गया है। मूसेवाला के पिता ने शिकायत में कहा कि उनके बेटे से कई गैंगस्टर फिरौती मांगते रहते थे। उन्हें जान से मारने की धमकियां दी जाती थी। गैंगस्टर लॉरेन्स बिश्नोई गैंग ने उसे कई बार फिरौती की धमकियां भेजी। इसीलिए उन्होंने ने एक बुलेटप्रूफ फॉर्च्यूनर गाड़ी भी रखी हुई थी। फिल्हाल सिद्धू मूसेवाला के गांव मूसा में उनके घर के बाहर पुलिस ने सुरक्षा बढ़ा दी है। घटना के बाद मुख्यमंत्री भगवंत मान ने पंजाब समेत मूसेवाला के समर्थकों से शांति बनाए रखने की अपील की है। हत्या के एक दिन पहले ही सिद्धू मूसेवाला की सिक्योरिटी कम गई थी। इसे लेकर भी कांग्रेस और उन्य पार्टियां भगवंत मान सरकार पर सवाल उठा रहे हैं।


Top News view more...

Latest News view more...

PTC NETWORK