भाईचारे की मिसाल, मस्जिद के लिए सिख व्यक्ति ने दान की जमीन
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के रहने वाले सिख ने भाईचारे की मिसाल पेश की है। उन्होंने गुरु नानक देव जी के 550वें प्रकाश पर्व पर एक मस्जिद के लिए जमीन दान दी है। सामाजिक कार्यकर्ता सुखपाल सिंह बेदी ने एक कार्यक्रम के दौरान नगर पंचायत अध्यक्ष जहीर फरूकी को 900 वर्ग फीट जमीन के दस्तावेज सौंप दिए।
[caption id="attachment_364500" align="aligncenter" width="700"] भाईचारे की मिसाल, मस्जिद के लिए सिख ने दान दी जमीन[/caption]
बता दें कि यूपी के पुरकाजी शहर में एक बड़ी आबादी मुसलमानों की है। ऐसे में उनकी भावनाओं की कद्र करते हुए सुखपाल सिंह बेदी ने अपनी जमीन दान में दे दी। वहीं उन्होंने सभी लोगों से सम्मान और आदर के साथ व्यवहार करने की गुरु नानक देव की शिक्षाओं का बखान किया और कहा कि गुरु नानक देव जी ने हमेशा ही शांति और साम्प्रदायिक सौहार्द्र का संदेश दिया है।
यह भी पढ़ें : जलियांवाला बाग की तर्ज पर बनेगी हौंद-चिल्लर गांव की पहचान
---PTC NEWS---