मूसेवाला के पिता का दावा: सिंगर-राजनेता उनके बेटे की हत्या में शामिल, जल्द करूंगा नामों का खुलासा
पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या किए हुए तीन महीने का समय होने वाला है। उनकी हत्या से जुड़े हुए कई राज हैं। अब इस बारे में उनके पिता बलकार सिंह ने अपनी चुप्पी तोड़ते हुए बड़ा दावा किया है।
सिद्धू मूसेवाला के पिता ने आरोप लगाया है कि उनके बेटे की हत्या के पीछे कुछ गायकों और राजनीतिक लोगों का हाथ है। उन्होंने दावा किया कि वो बहुत ही जल्द इसका खुलासा करेंगे।
मूसेवाला के सैकड़ों फैन्स रोजाना उनके माता पिता से मिलने पहुंचते हैं। रविवार को मूसेवाला के फैन्स के बीच उनके पिता बलकार सिंह ने कहा कि उनके बेटे का इसलिए मार कर दिया गया, क्योंकि उसने थोड़े समय में अधिक तरक्की कर ली थी। सिद्धू के कत्ल के जिम्मेदार कुछ गायक भी हैं, जो नहीं चाहते थे उनका बेटा अच्छा गाए, लेकिन उनके बेटे की हत्या में शामिल ये गायक अब कभी तरक्की नहीं करेंगे।
सिद्धू के पिता ने आगे कहा कहा कि कुछ लोग चाहते थे कि सिद्धू जो भी करे वो उनके जरिए ही करे, लेकिन वो जितने दिन रहा अपने दम पर रहा और मेरी भी जितनी जिंदगी है, इसी तरह जीऊंगा।
मूसेवाला के पिता ने कहा कि कनाडा में पढ़ाई के दौरान कुछ गलत लोग सिद्धू से जुड़कर फायदा उठाना चाहते थे। उन्होंने दावा किया जल्द ही वह उन सबके नाम जनता के सामने रखेंगे जो उनके बेटे की मौत के जिम्मेदार हैं।