कालका में इनेलो प्रत्याशी सतेंद्र टोनी के चुनाव प्रचार में जुटे शिअद कार्यकर्ता
कालका। (उमंग श्योराण) शिरोमणि अकाली दल ने अपने और इनेलो के उम्मीदवारों के लिए चुनाव प्रचार तेज कर दिया है। पंचकूला के कालका में भी शिअद इनेलो प्रत्याशी सतेंद्र टोनी के चुनाव प्रचार में जुटी हुई है। इसी सिलसिले में कालका में शिरोमणि अकाली दल की बैठक हुई। गुरुद्वारा मंजी साहब पिंजौर में हुई बैठक में शिरोमणि अकाली दल के रायतन व दून के कार्यकर्ता और पदाधिकारी मौजूद रहे।
[caption id="attachment_349568" align="aligncenter" width="700"] कालका में इनेलो प्रत्याशी सतेंद्र टोनी के चुनाव प्रचार में जुटे शिअद कार्यकर्ता[/caption]
इस बैठक में शिरोमणि अकाली दल व इनेलो के सांझे प्रत्याशी सतिंदर सिंह टोनी ने अपने दल बल के साथ शिरकत की और वोट डालने के लिए अपील की। बैठक में सभी ने सतिंदर सिंह टोनी को वोट डालने का वादा किया और अपने-अपने गांव और अपने बूथ से बढ़त दिलाने की बात कही।
[caption id="attachment_349566" align="aligncenter" width="700"]
कालका में इनेलो प्रत्याशी सतेंद्र टोनी के चुनाव प्रचार में जुटे शिअद कार्यकर्ता[/caption]
इस मौके पर शिरोमणि अकाली दल जिलाअध्यक्ष मलविंदर सिंह बेदी ने सभी को शिरोमणि अकाली दल और इनेलो के सांझे प्रत्याशी सतिंदर सिंह टोनी को सहयोग करने की अपील की। इस बैठक में शिरोमणि अकाली दल ग्रामीण के प्रधान भूपेंद्र सिंह बर्मी ने सभी कार्यकर्ताओं से सतिंदर सिंह टोनी की मदद करने के लिए अपील की। बैठक में सुखदेव सिंह, भूपेंद्र सिंह, जगजीत सिंह, बलविंदर सिंह, जसवीर सिंह, तेजिंदर तंवर, अमन, जग्गी, सुरेन्द्र सिंह, चरणजीत सिंह व अन्य पदाधिकारी भी मौजूद थे।
यह भी पढ़ें : 2014 के 75 वादे अधूरे छोड़कर भाजपा ने फिर छोड़े 150 जुमले : दुष्यंत चौटाला
---PTC NEWS--