Fri, Jan 10, 2025
Whatsapp

Budget 2021: अकाली दल ने बजट भाषण का बॉयकॉट कर संसद से किया वॉकआउट

Reported by:  PTC News Desk  Edited by:  Arvind Kumar -- February 01st 2021 11:45 AM -- Updated: February 01st 2021 12:00 PM
Budget 2021: अकाली दल ने बजट भाषण का बॉयकॉट कर संसद से किया वॉकआउट

Budget 2021: अकाली दल ने बजट भाषण का बॉयकॉट कर संसद से किया वॉकआउट

नई दिल्ली। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण अपने कार्यकाल का तीसरा आम बजट पेश कर रही हैं। वित्त मंत्री संसद में बजट भाषण पढ़ रही हैं। इस बीच शिरोमणि अकाली दल ने बजट स्पीच का बॉयकॉट करते हुए संसद से वॉकआउट कर लिया।

इस दौरान अपने बजट भाषण में निर्मला सीतारमण ने कहा कि यह बजट ऐसी परिस्थितियों में तैयार किया गया है जो पूर्व में कभी नहीं थी, 2020 में हमने कोविड-19 के साथ क्या-क्या सहन किया उसका कोई उदाहरण नहीं है। [caption id="attachment_471040" align="aligncenter" width="700"] Budget 2021: अकाली दल ने बजट भाषण का बॉयकॉट कर संसद से किया वॉकआउट[/caption] उन्होंने कहा कि आज भारत के पास दो वैक्सीन उपलब्ध हैं। हमने कोविड-19 के विरुद्ध स्वयं के नागरिकों को चिकित्सा की दृष्टि से सुरक्षित करना शुरू किया है। 100 या उससे अधिक देशों के लोगों को भी इसकी सुरक्ष मुहैया कराई है। [caption id="attachment_471038" align="aligncenter" width="700"]Akali Dal Boycotts Budget speech Budget 2021: अकाली दल ने बजट भाषण का बॉयकॉट कर संसद से किया वॉकआउट[/caption] वित्त मंत्री ने कहा कि इस बार का बजट डिजिटल बजट है, ये ऐसे वक्त में आ रहा है जब देश की GDP लगातार दो बार माइनस में गई है, लेकिन ग्लोबल इकनॉमी के साथ भी ऐसा ही हुआ है। 2021 ऐतिहासिक साल होने जा रहा है, जिसपर देश की नजर है। यह भी पढ़ें- भूपेंद्र हुड्डा ने 3 फरवरी को बुलाई कांग्रेस विधायक दल की बैठक, किसान आंदोलन पर होगी चर्चा यह भी पढ़ें- गाजीपुर बॉर्डर पहुंचे सुखबीर बादल, राकेश टिकैत को किया सम्मानित

Top News view more...

Latest News view more...

PTC NETWORK