किसानों के भारत बंद को अकाली दल ने दिया समर्थन
नई दिल्ली। तीन नए कृषि कानूनों को रद्द करने की मांग को लेकर किसान पिछले कई दिनों से आंदोलनरत है। किसानों की सरकार से बातचीत भी चल रही है लेकिन अभी तक कोई नतीजा नहीं निकला है। इस बीच किसानों ने भारत बंद का ऐलान कर दिया है। 8 दिसंबर को किसानों ने भारत बंद का आह्वान किया है। [caption id="attachment_455434" align="aligncenter" width="700"] किसानों के भारत बंद को अकाली दल ने दिया समर्थन[/caption] किसानों के भारत बंद को कई पार्टियों का समर्थन मिल रहा है। शिरोमणि अकाली दल ने भारत बंद को समर्थन देने का ऐलान किया है। अकाली दल के प्रधान सुखबीर सिंह बादल ने कहा कि भारत बंद की सफलता के लिए अरदास और कीर्तन का आयोजन किया जाएगा। वहीं शिरोमणि अकाली दल के कार्यकर्ता लोगों से हाथ जोड़कर किसानों का समर्थन करने की अपील करेंगे। [caption id="attachment_455432" align="aligncenter" width="700"] किसानों के भारत बंद को अकाली दल ने दिया समर्थन[/caption] इसके अलावा कांग्रेस पार्टी ने भी किसान संगठनों द्वारा बुलाए गए भारत बंद को समर्थन देने का ऐलान किया है। वहीं आम आदमी पार्टी भी किसान के साथ खड़ी है। आम आदमी पार्टी की तरफ से बयान जारी कर कहा गया है कि वो पूरी तरह से भारत बंद का समर्थन करती है। देश भर में आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता शांतिपूर्ण तरीक़े से इसका समर्थन करेंगे। सभी देशवासियों से अपील है की सब लोग किसानो का साथ दें और इसमें हिस्सा लें। यह भी पढ़ें- अनिल विज को अब नहीं लगेगी कोरोना वैक्सीन की दूसरी डोज यह भी पढ़ें- दुष्यंत चौटाला और बृजेंद्र सिंह का हुक्का पानी बंद, महापंचायत का फैसला [caption id="attachment_455434" align="aligncenter" width="700"] किसानों के भारत बंद को अकाली दल ने दिया समर्थन[/caption] बहरहाल देखना होगा कि किसानों का भारत बंद कितना असरदार साबित होता है। क्या इससे सरकार पर कुछ दबाव पड़ता है या नहीं?