कृषि कानूनों के खिलाफ अकाली दल ने संसद के बाहर किया प्रदर्शन
नई दिल्ली। आज से संसद का मॉनसून सत्र शुरू हो गया है। सत्र का पहला ही दिन हंगामेदार रहा। विपक्ष के सांसदों के हंगामे के बीच लोकसभा की कार्यवाही दोपहर 2 बजे तक स्थगित करनी पड़ी है। इस बीच शिरोमणि अकाली दल ने कृषि कानूनों के खिलाफ संसद के बाहर विरोध प्रदर्शन किया। शिरोमणि अकाली दल के अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल ने बताया, "देश के किसान इंसाफ चाहते हैं। हम चाहते हैं कि सारी पार्टी एकजुट होकर केंद्र सरकार के खिलाफ खड़ी हों और कानून वापस लेने का दबाव डालें।"