शहबाज शरीफ चुने गए पाकिस्तान के नए प्रधानमंत्री, आज रात 8 बजे लेंगे पद की शपथ
पाकिस्तान की संसद ने PML(N) के अध्यक्ष शहबाज शरीफ को प्रधानमंत्री चुना है। इस दौरान इमरान खान की पार्टी PTI ने सदन का बहिष्कार किया। रात आठ बजे शहबाज प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे। पीटीआई के सत्र का बहिष्कार करने के फैसले के बाद शहबाज शरीफ पीएम पद के इकलौते उम्मीदवार थे।
शहबाज शरीफ के समर्थन में 174 वोट पड़े। जबकि, विपक्ष में कोई उम्मीदवार ही नहीं था। इमरान की पार्टी PTI के शाह महमूद कुरैशी ने पहले चुनाव लड़ने का ऐलान किया था, लेकिन सदन की कार्यवाही शुरू होते ही उन्होंने इस्तीफा दे दिया और चुनाव न लड़ने की बात भी कही। प्रधानमंत्री चुने जाने के बाद शहबाज शरीफ आज रात 8 बजे शपथ लेंगे। शहबाज पाकिस्तान के 23वें प्रधानमंत्री होंगे।
वहीं, पाकिस्तान के सिंध प्रांत के गवर्नर इमरान इस्माइल ने भी अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने ये कहते हुए अपने पद से इस्तीफा दे दिया कि वो शहबाज शरीफ को प्रमुख नहीं बुला सकते।
पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के छोटे भाई शहबाज 70 वर्ष के हैं और पाकिस्तान के पंजाब प्रांत के तीन बार मुख्यमंत्री रह चुके हैं। संसद में वोटिंग से पहले संयुक्त विपक्ष की बैठक में प्रधानमंत्री पद के लिए शहबाज शरीफ के नाम की मंजूरी दी गई थी। उनके नाम का प्रस्ताव पूर्व राष्ट्रपति आसिफ अली जरादरी ने रखा था। जरदारी और पाकिस्तान पीपल्स पार्टी (पीपीपी) के सह-अध्यक्ष भी हैं।
शहबाज का जन्म लाहौर में 23 सितंबर 1951 को हुआ था। उन्होंने लाहौर से ही ग्रेजुएशन किया। फिर वे अपने परिवारिक बिजनेस से जुड़ गए। बड़े भाई नवाज शरीफ के राजनीति में आने के बाद उन्होंने सियासत में कदम रखा। हालांकि शरीफ परिवार में नवाज, शहबाज के अलावा तीसरे भाई अब्बास भी थे। वह भी पाकिस्तान की नेशनल असेंबली के मेंबर रहे लेकिन वर्ष 2013 में उनका निधन हो गया। नवाज शरीफ भी पाकिस्तान के प्रधानमंत्री रह चुके हैं। इमरान सरकार के आने के बाद उन्हें देश छोड़कर जाना पड़ा था। उनपर घोटालों के आरोप लगे थे।