SFJ ने ली हिमाचल विधानसभा के गेट पर खालिस्तानी झंडा फहराने की जिम्मेदारी, सीएम बोले: हम किसी को छोड़ेंगे नहीं
हिमाचल विधानसभा गेट पर खालिस्तानी झंडे लगाने की जिम्मेदारी SFJ ने ली है। इस बारे में गुरपतवंत पन्नू का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में पन्नू कहता हुआ सुनाई दे रहा है कि आम आदमी पार्टी की मंडी रैली के दौरान खालिस्तान के झंडे हिमाचल पहुंचाए गए थे।
इस वीडियो पर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि ये सब जांच के विषय है जब से ऐसी घटनाओं को गति मिली है ये AAP सरकार पर सवाल उठाती है। आप के नेता बेदी ने खुद अपने सोशल मीडिया से खालिस्तान का समर्थन किया है, एसआईटी मामले पर जांच कर रही है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि, विपक्ष मामले पर बिना वजह शोर कर रहा है, विपक्ष के नेता की फ़ोटो दिखाते हुए सीए जयराम ठाकुर ने नेता विपक्ष मुकेश अग्निहोत्री से पूछा कि वह बताएं कि उनके साथ खालिस्तानी झंडे वाली टीशर्ट पहने कौन व्यक्ति है।
मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि राज्य सरकार ने इस घटना को बड़ी ही गंभीरता से लिया है। हमने इस बारे में केंद्र सरकार से बात की है और सभी जानकारियां जुटाई जा रही हैं। इस सब के पीछे किसका हाथ हो सकता है। इस सब की जानकारी जुटाई जा रही है। हमने एक SIT का गठन किया है। जांच आगे जारी है। हमने हिमाचल सीमा पर निगरानी बढ़ाई है, ताकि हम इस तरह की घटनाओं को दोबारा होने से रोका जा सके।
वहीं, डीजीपी हिमाचल प्रदेश संजय कुंडू ने कहा कि गुरपतवंत पन्नू को इस मामले में मुख्य आरोपी बनाया गया है। उसके खइलाफ यूएपीए की धारा 13 और भारतीय दंड संहिता की धारा 153ए और 153बी के अलावा अन्य धाराओं में केस दर्ज किया गया है। बता दें कि हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला में स्थित विधानसभा के गेट पर खालिस्तानी झंडे लगाए गए थे। साथ ही दीवारों पर आपत्तिजनक शब्द लिखे गए थे।