Thu, Dec 26, 2024
Whatsapp

हरियाणा: नहर में नहाने के लिए उतरे सात लोग डूबे, अभी तक चार के शव बरामद

Reported by:  PTC News Desk  Edited by:  Arvind Kumar -- September 15th 2020 12:40 PM -- Updated: September 15th 2020 12:46 PM
हरियाणा: नहर में नहाने के लिए उतरे सात लोग डूबे, अभी तक चार के शव बरामद

हरियाणा: नहर में नहाने के लिए उतरे सात लोग डूबे, अभी तक चार के शव बरामद

पानीपत। (जयदीप राठी) पानीपत के बापौली गांव में नहाने के लिए नहरे में उतरे 7 लोग डूब गए। अभी तक चार लोगों के शव को निकाल लिया गया है जबकि तीन लोगों की तलाश जारी है। बताया जा रहा है कि सुबह के समय यमुना घाट पर सभी नहाने के लिए गए थे लेकिन बाहर नहीं आए। इनमें कुछ बच्चे भी बताए जा रहे हैं। Seven people drowned in canal Haryana Breaking News (2)

घटना के बाद प्रसाशन की टीम मौके पर मौजूद है और गोताखोरों की मदद से लापता लोगों की तलाश जारी है। यह भी पढ़ें: भ्रष्टाचार उजागर करना पड़ा महंगा, पिटाई कर किया अधमरा Seven people drowned in canal Haryana Breaking News (2) गौर हो कि हरियाणा में आए दिन नहर में डूबने के मामले सामने आ रहे हैं। पिछले दिनों भी नहर में डूबने से कई लोगों की मौत हो गई थी। अब फिर से इस तरह का हादसा पेश आया है। यह भी पढ़ें: 8 वर्षीय बेटी की हत्या करने वाली अंधविश्वासी कलयुगी मां गिरफ्तार ---PTC NEWS---


Top News view more...

Latest News view more...

PTC NETWORK