Sun, May 4, 2025
Whatsapp

नौकर ने मालिक पर लोहे की रॉड से कर दिया हमला, वारदात CCTV में कैद

Reported by:  PTC News Desk  Edited by:  Arvind Kumar -- March 01st 2021 09:53 AM
नौकर ने मालिक पर लोहे की रॉड से कर दिया हमला, वारदात CCTV में कैद

नौकर ने मालिक पर लोहे की रॉड से कर दिया हमला, वारदात CCTV में कैद

फतेहाबाद। (साहिल रुखाया) दुकानदार की टोका-टाकी से तंग आकर नौकर ने मालिक पर लोहे की रॉड से हमला कर दिया। साथ ही आरोपी ने अपने साथियों को बुलाकर दुकान मालिक को धमकी भी दी। ये पूरी घटना दुकान मे लगे सीसीटीवी में कैद हो गई। [caption id="attachment_478430" align="aligncenter" width="696"]Shop Owner Attached नौकर ने मालिक पर लोहे की रॉड से कर दिया हमला, वारदात CCTV में कैद[/caption] सीसीटीवी में नौकर लोहे की रॉड से मालिक पर ताबड़तोड़ वार करते दिखाई दे रहा है। मौके पर पहुंचे पड़ोसियों ने दुकानदार को किसी तरह बचाया। बहरहाल दुकानदार ने मामले की शिकायत पुलिस को दी है। यह भी पढ़ेंः- सड़क हादसे में मां-बेटे की दर्दनाक मौत, पति गंभीर यह भी पढ़ेंः- अभय चौटाला बोले- धनखड़ ने मंत्री रहते डकारे करोड़ों, ठगने के लिए करवाई पशुओं की कैटवॉक [caption id="attachment_478428" align="aligncenter" width="700"]Shop Owner Attached नौकर ने मालिक पर लोहे की रॉड से कर दिया हमला, वारदात CCTV में कैद[/caption] पीड़ित दुकानदार कपिल कुमार का कहना कि एक युवक उनकी हैंडलूम की दुकान पर काम करता है। किसी बात को लेकर उससे कहासुनी हुई तो वरुण ने लोहे की रॉड से हमला कर दिया। वह अपने साथियों को साथ लेकर दुकान पर पहुंचा और दी धमकी। [caption id="attachment_478429" align="aligncenter" width="759"]Shop Owner Attached नौकर ने मालिक पर लोहे की रॉड से कर दिया हमला, वारदात CCTV में कैद[/caption] पीड़ित दुकानदार ने पुलिस से कार्रवाई की मांग की है। वहीं पुलिस भी दुकानदार की शिकायत पर जांच कर रही है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि मामले में कानून के मुताबिक कार्रवाई की जाएगी।


Top News view more...

Latest News view more...

PTC NETWORK