Sun, Nov 24, 2024
Whatsapp

किसानों के भारत बंद को लेकर प्रशासन सतर्क, सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाने के आदेश

Reported by:  PTC News Desk  Edited by:  Arvind Kumar -- December 07th 2020 02:05 PM
किसानों के भारत बंद को लेकर प्रशासन सतर्क, सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाने के आदेश

किसानों के भारत बंद को लेकर प्रशासन सतर्क, सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाने के आदेश

फतेहाबाद। (साहिल रुखाया) 8 दिसंबर के किसानों के भारत बंद के ऐलान के चलते हरियाणा सरकार पूरी तरह से सतर्क हो गई है। भारत बंद के दौरान किस प्रकार आवश्यक वस्तुओं की सप्लाई को सुचारू रखा जाए इसको लेकर आज मुख्य सचिव के द्वारा आज प्रदेश में जिला स्तर पर अधिकारियों की मीटिंग ली गई। [caption id="attachment_455714" align="aligncenter" width="700"]Farmers Bharat bandh किसानों के भारत बंद को लेकर प्रशासन सतर्क, सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाने के आदेश[/caption] वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से मुख्य सचिव ने यह मीटिंग ली। फतेहाबाद के लघु सचिवालय में इस मीटिंग का आयोजन हुआ और फतेहाबाद के एडीसी, एसपी और अन्य प्रशासनिक अधिकारी शामिल हुए। [caption id="attachment_455716" align="aligncenter" width="700"]Farmers Bharat bandh किसानों के भारत बंद को लेकर प्रशासन सतर्क, सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाने के आदेश[/caption] 8 दिसंबर के भारत बंद को लेकर किस प्रकार पुलिस फोर्स की तैनाती की जाए, इसको लेकर भी रणनीति बनाई गई। इस संबंध में जानकारी देते हुए फतेहाबाद के डीएसपी दलजीत बेनीवाल ने बताया कि 8 दिसंबर के भारत बंद को लेकर प्रशासन पूरी तरह से सक्षम है। यह भी पढ़ें- अनिल विज को अब नहीं लगेगी कोरोना वैक्सीन की दूसरी डोज यह भी पढ़ें- दुष्यंत चौटाला और बृजेंद्र सिंह का हुक्का पानी बंद, महापंचायत का फैसला [caption id="attachment_455715" align="aligncenter" width="700"]Farmers Bharat bandh किसानों के भारत बंद को लेकर प्रशासन सतर्क, सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाने के आदेश[/caption] उन्होंने कहा कि आवश्यक वस्तुओं की सप्लाई पूरी तरह से बाहर रखी जाएगी। उनके द्वारा फतेहाबाद की बस स्टैंड और सरकारी कार्यालय के बाहर पुलिस फोर्स तैनात करने के आदेश जारी कर दिए गए हैं। डीएसपी ने कहा कि उन्हें आम लोगों का सहयोग मिल रहा है। फतेहाबाद का प्रशासन पूरी तरह से सक्षम है। भारत बंद के दौरान कानून व्यवस्था बनाकर रखी जाएगी।


Top News view more...

Latest News view more...

PTC NETWORK