65 साल में दूसरा सबसे बड़ा प्री-मॉनसून सूखा, अब तक महज 99 मिलीमीटर बारिश हुई
नई दिल्ली। इस बार प्री मॉनसून की बारिश ना होने से देश का अधिक्तर इलाका सूखे की चपेट में आ गया है। अब तक महज 99 मिलीमीटर बारिश ही हुई है। भारतीय मौसम विभाग के डेटा के मुताबिक बीते 65 सालों में यह दूसरा मौका है, जब इस तरह से प्री-मॉनसून सूखे की स्थिति पैदा हुई है। 1954 के बाद से ऐसा दूसरी बार हुआ है, जब प्री-मॉनसून में इतनी कम वर्षा हुई हो।
[caption id="attachment_302882" align="aligncenter" width="700"] 65 साल में दूसरा सबसे बड़ा प्री-मॉनसून सूखा, अब तक महज 99 मिलीमीटर बारिश हुई[/caption]
केरल में 6 जून को मॉनसून के दस्तक देने का अनुमान है। ऐसे में उम्मीद है कि मॉनसून की फुआरें राहत लेकर आएंगी। यह भी पढ़ें : पंजाब, हरियाणा और हिमाचल में भीषण गर्मी का प्रकोप, लू की स्थिति बनी