Fri, Mar 28, 2025
Whatsapp

एक मंच पर आया सिंधिया परिवार, खुश हुई बुआ वसुंधरा राजे ने कही दिल की बात

Reported by:  PTC News Desk  Edited by:  Arvind Kumar -- March 11th 2020 05:32 PM
एक मंच पर आया सिंधिया परिवार, खुश हुई बुआ वसुंधरा राजे ने कही दिल की बात

एक मंच पर आया सिंधिया परिवार, खुश हुई बुआ वसुंधरा राजे ने कही दिल की बात

नई दिल्ली। ज्योतिरादित्य सिंधिया के भारतीय जनता पार्टी में शामिल होने से सिंधिया परिवार एक मंच पर आ गया है। इस खुशी का इजहार करते हुए ज्योतिरादित्य सिंधिया की बुआ व बीजेपी नेता वसुंधरा राजे ने कहा कि आज यदि राजमाता साहब हमारे बीच होतीं तो आपके इस निर्णय पर जरूर गर्व करती। ज्योतिरादित्य ने राजमाता जी द्वारा विरासत में मिले उच्च आदर्शों का अनुसरण करते हुए देशहित में यह फैसला लिया है, जिसका मैं व्यक्तिगत और राजनीतिक दोनों ही तौर पर स्वागत करती हूं।

वहीं ज्योतिरादित्य की बुआ यशोधरा राजे सिंधिया ने ट्वीट किया कि राजमाता के रक्त ने लिया राष्ट्रहित में फैसला साथ चलेंगे, नया देश गढ़ेंगे,अब मिट गया हर फासला। ज्योतिरादित्य द्वारा कांग्रेस छोड़ने के साहसिक कदम का मैं आत्मीय स्वागत करती हूं। [caption id="attachment_394677" align="aligncenter" width="603"]Scindia Family On One Stage, See how Vasundhara Raje Welcomes Jyotiraditya एक मंच पर आया सिंधिया परिवार, खुश हुई बुआ वसुंधरा राजे ने कही दिल की बात[/caption] दरअसल ज्योतिरादित्य सिंधिया की दादी चाहती थीं कि उनका पूरा परिवार भाजपा में रहे। जिवाजी राव सिंधिया और विजया राजे सिंधिया कीं पांच संतानों में से माधवराव और उनके पुत्र ज्योतिरादित्य के सिवा सभी भाजपा में ही रहे। राजमाता विजय राजे सिंधिया, जो कि जनसंघ के संस्थापकों में से एक थीं, ज्योतिरादित्य सिंधिया उनके पोते हैं। बीजेपी की नेता वसुंधरा राजे और यशोधरा राजे दोनों ज्योतिरादित्य की बुआ हैं। ऐसे में अब ज्योतिरादित्य सिंधिया के बीजेपी में आने से पूरा परिवार भी एक तरह से एकजुट हो गया है! इस खुशी का इजहार दोनों बुआओं ने दिल खोलकर किया है। यह भी पढ़ें: सिंधिया की बीजेपी में एंट्री पर विज ने कही ये बात, सुरजेवाला पर कसा तंज ---PTC NEWS---

Top News view more...

Latest News view more...

PTC NETWORK