1 फरवरी से स्कूल खोलने का फैसला, परीक्षाओं को लेकर भी तारीख तय
चंडीगढ़। हरियाणा के शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने ऐलान किया कि 1 फरवरी से या उसके आस-पास कक्षा 6 से 8वीं तक के स्कूल खोल दिए जाएंगे। उन्होंने कहा कि 15 फरवरी के बाद प्राइमरी स्कूल खोलने पर विचार किया जाएगा। वहीं शिक्षा मंत्री ने बताया कि पहले मार्च में परीक्षाएं होती थी, इस बार अप्रैल के अंत में परीक्षाएं आयोजित होंगी।
[caption id="attachment_467876" align="aligncenter" width="700"]
1 फरवरी से स्कूल खोलने का फैसला, परीक्षाओं को लेकर भी तारीख तय[/caption]
गौर हो कि सरकार ने 14 दिसंबर से बोर्ड की कक्षाओं यानि 10वीं और 12वीं के लिए स्कूलों को खोला था। इन कक्षाओं के लिए सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक यानि 3 घंटों के लिए क्लास लग रही है।
यह भी पढ़ें- टैक्स चोरी रोकने के लिए डिप्टी सीएम ने स्पेशल टीम बनाने के दिए निर्देश