1 फरवरी से स्कूल खोलने का फैसला, परीक्षाओं को लेकर भी तारीख तय
चंडीगढ़। हरियाणा के शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने ऐलान किया कि 1 फरवरी से या उसके आस-पास कक्षा 6 से 8वीं तक के स्कूल खोल दिए जाएंगे। उन्होंने कहा कि 15 फरवरी के बाद प्राइमरी स्कूल खोलने पर विचार किया जाएगा। वहीं शिक्षा मंत्री ने बताया कि पहले मार्च में परीक्षाएं होती थी, इस बार अप्रैल के अंत में परीक्षाएं आयोजित होंगी। [caption id="attachment_467876" align="aligncenter" width="700"] 1 फरवरी से स्कूल खोलने का फैसला, परीक्षाओं को लेकर भी तारीख तय[/caption] गौर हो कि सरकार ने 14 दिसंबर से बोर्ड की कक्षाओं यानि 10वीं और 12वीं के लिए स्कूलों को खोला था। इन कक्षाओं के लिए सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक यानि 3 घंटों के लिए क्लास लग रही है। यह भी पढ़ें- टैक्स चोरी रोकने के लिए डिप्टी सीएम ने स्पेशल टीम बनाने के दिए निर्देश
यह भी पढ़ें- DRDO ने मोटर बाइक एम्बुलेंस ‘रक्षिता’ CRPF को सौंपी, जानिए क्या हैं खासियतें? [caption id="attachment_467875" align="aligncenter" width="696"] 1 फरवरी से स्कूल खोलने का फैसला, परीक्षाओं को लेकर भी तारीख तय[/caption] इसके अलावा 9वीं और 11वीं क्लास के लिए 21 दिसंबर से दोबारा स्कूलों को खोला गया था। स्कूल आने से पहले छात्र को पहले अपने स्वास्थ्य की जांच करानी जरूरी की गई है। [caption id="attachment_467874" align="aligncenter" width="696"] 1 फरवरी से स्कूल खोलने का फैसला, परीक्षाओं को लेकर भी तारीख तय[/caption] बता दें कि पंजाब सरकार द्वारा समूह सरकारी और प्राईवेट यूनिवर्सिटियो सहित सरकारी, सहायता प्राप्त और ग़ैर सहायता प्राप्त कॉलेज निर्धारित दिशा-निर्देशों के अंतर्गत 21 जनवरी से फिर से पूर्ण रूप में खोलने का फ़ैसला लिया गया है। वहीं यूनिवर्सिटियों और कॉलेजों में कोविड-19 की हिदायतों का पालन करते हुए हॉस्टल खोले जाएंगे।