- SBI ने ATM से कैश निकालने का नियम बदला
- 18 सितंबर से लागू होगा कैश निकालने का नया नियम
- अब कैश निकालते वक्त ओटीपी की पड़ेगी जरूरत
नई दिल्ली। SBI ग्राहकों के लिए बड़ी खबर है। अगर आप एटीएम से पैसे निकालने जा रहे हैं तो इसके लिए अब आपको ओटीपी की जरूरत पड़ेगी। दरअसल एसबीआई ने पैसे निकालने के लिए नया नियम बनाया है जो कि 18 सितंबर से लागू हो जाएगा।
इस नियम के मुताबिक अब एसबीआई के एटीएम से 10 हजार रुपए या इससे अधिक राशि निकालने पर ओटीपी की जरूरत होगी। SBI ने वन टाइम पासवर्ड यानी कि ओटीपी बेस्ड एटीएम कैश विड्रॉल सुविधा को 24×7 लागू करने का फैसला किया है। इससे पहले यह नियम रात के समय ही लागू था।
यह भी पढ़ें:
हिमाचल अब सबके लिए खुला, नहीं करवाना होगा पंजीकरण
यह भी पढ़ें:
पुलिसकर्मी को रिश्वत मांगना पड़ा भारी, विजिलेंस ने धर दबोचा
अब यदि 18 सितंबर के बाद अगर आप एसबीआई के एटीएम से पैसे निकालना चाहते हैं तो आपको अपना फोन साथ रखना होगा। मशीन में एटीएम डालने के बाद आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर ओटीपी आएगा जो आपको डेबिट कार्ड के पिन के साथ डालना होगा। तभी आप एटीएम से पैसे निकाल पाएंगे।
एसबीआई ने एटीएम फ्रॉड को रोकने के मकसद से यह नियम बनाया है। एसबीआई के अधिकारियों के मुताबिक इसके लागू करने से एसबीआई डेबिट कार्डधारक धोखेबाजों, अनधिकृत निकासी, कार्ड स्कीमिंग, कार्ड क्लोनिंग और इसी तरह के जोखिम से बच सकेंगे।
---PTC NEWS---