अभद्र टिप्पणी मामले में सपना के पति वीर साहू ने 2 लोगों के खिलाफ दी शिकायत
हांसी। (संदीप सैनी) सपना चौधरी के मां बनने के बाद उन पर हो रही छींटाकशी का मामला गरमाता जा रहा है। सपना के पति वीर साहू ने दो युवकों के खिलाफ हांसी सिटी थाने में शिकायत दर्ज करवाई है।
[caption id="attachment_440333" align="aligncenter" width="700"]
अभद्र टिप्पणी मामले में सपना के पति वीर साहू ने 2 लोगों के खिलाफ दी शिकायत[/caption]
ये शिकायत हर्ष छिकारा व नवीन पंघाल के खिलाफ दी गई है। शिकायत में दोनों पर सोशल मीडिया पर सपना चौधरी और उनके पति वीर साहू पर अभद्र टिप्पणी करने के आरोप लगाए गए हैं।
यह भी पढ़ें- पेंशनभोगियों के लिए हरियाणा पुलिस का बड़ा फैसला
[caption id="attachment_440332" align="aligncenter" width="696"]
अभद्र टिप्पणी मामले में सपना के पति वीर साहू ने 2 लोगों के खिलाफ दी शिकायत[/caption]
वीर साहू ने नवीन पंघाल को महम चौबीसी के चबूतरे पर आने की चुनौती भी दी थी। 3 दिन पहले वीर साहू महम अपने समर्थको के साथ पहुंचे थे वहीं पंघाल ने भी महम में होने की जानकारी फेसबुक लाइव से दी थी।
यह भी पढ़ें- टोहाना विधायक देवेंद्र बबली का किसानों ने किया विरोध, काले झंडे दिखाए
[caption id="attachment_440335" align="aligncenter" width="700"]
अभद्र टिप्पणी मामले में सपना के पति वीर साहू ने 2 लोगों के खिलाफ दी शिकायत[/caption]
पुलिस भी इस पूरी स्थिति से अवगत थी और भारी संख्या में महम में पुलिस तैनात कर दी गई थी। बहरहाल इस बारे पुलिस अधिकारियों का कहना है कि शिकायत मिली है, इसकी छानबीन की जा रही है।