सपना चौधरी भी आई किसानों के समर्थन में, बोलीं- किसान की बेटी होने पर गर्व
गुरुग्राम। (नीरज वशिष्ठ) किसानों के आंदोलन को अब सेलिब्रिटी ने भी अपना समर्थन देना शुरू कर दिया है। पंजाब में कई पंजाबी सिंगरों के किसान आंदोलन को लेकर दिए जा रहे समर्थन के बाद हरियाणवी सिंगर और डांसर सपना चौधरी ने भी किसान आंदोलन का समर्थन करते हुए केंद्र सरकार से इस मामले में किसानों से बातचीत और किसानों की सुनवाई करने की गुहार लगाई है सपना चौधरी की माने तो हक की लड़ाई लड़ रहे किसानों पर लाठीचार्ज बेहद निंदनीय है। किसान सरकार के पास न जाये तो फिर कहां जाए। सपना चौधरी ने मीडिया से भी गुहार लगते हुए किसान आंदोलन के मुद्दे को दिखाने की मांग की है। सपना चौधरी की माने तो वे भी किसान की बेटी हैं और उन्हें इस बात कर गर्व है। यह भी पढ़ें: हरियाणा पुलिस ने दबोचे दो ईनामी मोस्ट वांटेड अपराधी यह भी पढ़ें: कृषि विधेयकों को लेकर शिरोमणि अकाली दल ने किया चक्का जाम का ऐलान उधर किसान भी कृषि विधेयकों के खिलाफ लगातार प्रदर्शन कर रहे हैं। अब किसानों ने 25 सितंबर को भारत बंद का ऐलान किया है। किसान नेताओं का कहना है कि रणनीति तय कर अलग-अलग नाकों पर किसान धरने पर बैठेंगे और रोड जाम करेंगे। बस हो या रेल गाड़ी किसी को जाने नहीं दिया जायेगा। शहर में भी सब कुछ बंद करने का प्रयास किया जायेगा।