VIDEO: सैलून से मंथली लेने के आरोप में होमगार्ड जवान गिरफ्तार, SHO सस्पेंड
पंचकूला। (उमंग श्योराण) पंचकूला के MDC सेक्टर 5 में सैलून से मंथली लेने के आरोप में सैलून मालिक ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है। जिसके बाद दो पुलिसकर्मियों के खिलाफ FIR दर्ज की गई है। इस मामले में पंचकूला पुलिस उपायुक्त कमलदीप गोयल का बयान अब सामने आया है। उन्होंने कहा कि सैलून मालिक ने MDC थाना SHO और होमगार्ड के जवान के खिलाफ पैसे मांगने का आरोप लगाया था। होमगार्ड के जवान पर मैनेजर के साथ छेड़छाड़ करने का भी आरोप लगाया गया था। इस पर उन्होंने मामला दर्ज कर होमगार्ड के जवान को गिरफ्तार किया है और SHO MDC थाना को सस्पेंड कर दिया है।
[caption id="attachment_368704" align="aligncenter" width="700"] सैलून से मंथली लेने के आरोप में होमगार्ड गिरफ्तार, SHO सस्पेंड[/caption]
पुलिस उपायुक्त ने कहा कि सैलून मैनेजर के 164 के बयान भी करवाए गए हैं। उन्होंने कहा पुलिस इस मामले में सभी पहलुओं पर जांच कर रही है। सीसीटीवी फुटेज और ऑडियो रिकॉर्डिंग की भी जांच की जा रही है। डीसीपी पंचकूला ने कहा जांच में जो दोषी पाया जाएगा उसके खिलाफ कार्रवाई होगी।
वहीं दूसरी ओर इस केस में एक यू टर्न आ गया है। क्योंकि सैलून मालिक ने अपनी शिकायत में जिस सैलून मैनेजर के साथ छेड़छाड़ का जिक्र किया था। उसी सैलून मैनेजर ने कोर्ट में दिए बयानों में सभी आरोपों को नकार दिया है। जिसके चलते अब पुलिस सैलून मालिक और वीडियो, ऑडियो के आधार पर इन्वेस्टिगेशन करेगी।
यह भी पढ़ें : दलित बच्ची का मुंह काला करके क्लासों में घुमाने के मामले में स्कूल प्रिंसिपल गिरफ्तार
---PTC NEWS---