कृषि विधेयकों को लेकर शिरोमणि अकाली दल ने किया चक्का जाम का ऐलान
चंडीगढ़। संसद में लड़ाई लड़ने के बाद शिरोमणि अकाली दल अब कृषि विधेयकों के विरोध में सड़कों पर उतरने जा रहा है। अकाली दल ने तीन कृषि बिलों के विरोध में 25 सितंबर को पंजाब में चक्का जाम करने का फैसला लिया है।
शिरोमणि अकाली दल के प्रवक्ता दलजीत सिंह चीमा ने इस बारे बताया की पार्टी ने फैसला लिया है कि 25 सितंबर को तीन घंटे अकाली दल द्वारा पंजाब में चक्का जाम किया जाएगा। यह चक्का जाम 11 बजे से 1 बजे तक चलेगा। इसमें शिरोमणि अकाली दल के कार्यकर्ता, पदाधिकारी और किसान हिस्सा लेंगे।
यह भी पढ़ें: राष्ट्रपति से मिला अकाली दल का प्रतिनिधिमंडल, कृषि बिलों पर हस्ताक्षर ना करने का आग्रह