Tue, Dec 31, 2024
Whatsapp

बर्खास्त पीटीआई शिक्षकों ने सरकार को दिया 2 दिन का अल्टीमेटम

Reported by:  PTC News Desk  Edited by:  Arvind Kumar -- October 19th 2020 02:38 PM
बर्खास्त पीटीआई शिक्षकों ने सरकार को दिया 2 दिन का अल्टीमेटम

बर्खास्त पीटीआई शिक्षकों ने सरकार को दिया 2 दिन का अल्टीमेटम

झज्जर। (प्रवीण अहलावत) झज्जर में बर्खास्त पीटीआई शिक्षकों के धरने का आज 126 वां दिन है। शिक्षक लगातार अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शनरत है। अब बर्खास्त शिक्षकों ने सरकार को सीधे-सीधे अल्टीमेटम दिया है। [caption id="attachment_441401" align="aligncenter" width="700"]PTI Teachers Haryana बर्खास्त पीटीआई शिक्षकों ने सरकार को दिया 2 दिन का अल्टीमेटम[/caption] बर्खास्त शिक्षकों ने चेताया कि या तो 21 तारीख तक सरकार उनके हित में कोई फैसला कर दे वरना उसके बाद बर्खास्त पीटीआई शिक्षक बरोदा उपचुनाव में सरकार के खिलाफ उतरने का कड़ा फैसला भी ले सकते हैं। यह भी पढ़ें: टोहाना विधायक देवेंद्र बबली का किसानों ने किया विरोध, काले झंडे दिखाए [caption id="attachment_441400" align="aligncenter" width="700"]PTI Teachers Haryana बर्खास्त पीटीआई शिक्षकों ने सरकार को दिया 2 दिन का अल्टीमेटम[/caption] ऐसे में यह देखना होगा कि जहां सरकार के मंत्री और नेता मीडिया के सामने दावा कर रहे हैं कि उनकी सरकार में कर्मचारी खुश हैं यदि बर्खास्त पीटीआई शिक्षक बरोदा उपचुनाव में सरकार के खिलाफ उतरते हैं तो सरकार की बरोदा उप चुनाव की रणनीति को काफी गहरा झटका लग सकता है। [caption id="attachment_441403" align="aligncenter" width="700"]PTI Teachers Haryana बर्खास्त पीटीआई शिक्षकों ने सरकार को दिया 2 दिन का अल्टीमेटम[/caption] पीटीआई शिक्षकों के मुताबिक मुख्यमंत्री ने उन्हें जो आश्वासन दिया था उस आश्वासन के लिए वह 21 तारीख तक का इंतजार करेंगे और उसके बाद बरोदा उपचुनाव के लिए वह फैसला ले सकते हैं। यह भी पढ़ें: पेंशनभोगियों के लिए हरियाणा पुलिस का बड़ा फैसला


Top News view more...

Latest News view more...

PTC NETWORK