Sun, May 4, 2025
Whatsapp

बजट स्पीच के दौरान पंजाब विधानसभा में हंगामा, अकाली नेताओं और सिद्धू में नोकझोंक

Reported by:  PTC News Desk  Edited by:  Arvind Kumar -- February 18th 2019 01:23 PM -- Updated: February 18th 2019 01:26 PM
बजट स्पीच के दौरान पंजाब विधानसभा में हंगामा, अकाली नेताओं और सिद्धू में नोकझोंक

बजट स्पीच के दौरान पंजाब विधानसभा में हंगामा, अकाली नेताओं और सिद्धू में नोकझोंक

चंडीगढ़। पंजाब सरकार का वर्ष 2019-20 का बजट आज विधानसभा में पेश किया जा रहा है। वित्‍तमंत्री मनप्रीत सिंह‍ बादल विधानसभा में बजट पेश कर रहे हैं। मनप्रीत बादल ने वर्ष 2019-20 के लिए कुल 158493 करोड़ का बजट पेश किया है। बजट भाषण शुरू होने के कुछ देर बाद ही विधानसभा में हंगामा हो गया। जिसके बाद सदन की कार्यवाही कुछ देर के लिए रोक दी गई। [caption id="attachment_258271" align="aligncenter" width="700"]Punjab Vidhansabha सदन में अकाली विधायकों ने कैबिनेट मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू के बयान के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया[/caption] सदन में अकाली विधायकों ने कैबिनेट मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू के बयान के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया। इस दौरान अकाली विधायकों ने सिद्धू तथा पंजाब सरकार के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी। पंजाब विधानसभा के अंदर अकाली दल नेता बिक्रम सिंह मजीठिया और सिद्धू के बीच जमकर नोकझोंक हुई। जिसके बाद सिद्धू के विरोध में अकाली दल और बीजेपी के नेताओं ने सदन से वॉक आउट कर दिया। वहीं आप विधायकों ने बजट का वॉकआउट कर दिया है। यह भी पढ़ेंसिरसा में गरजे सुखबीर बादल, वोट की अपील के साथ कांग्रेस पर किए सियासी हमले


Top News view more...

Latest News view more...

PTC NETWORK