पंजाब विधानसभा का बजट सत्र शुरू, पहले ही दिन बरपा हंगामा
चंडीगढ़। पंजाब विधानसभा का बजट सत्र मंगलवार को राज्यपाल वीपी बदनौर के अभिभाषण के साथ शुरू हो गया। लेकिन जैसे ही राज्यपाल वीपी बदनौर ने अपना अभिभाषण शुरू किया तो अकाली-बीजेपी विधायकों ने हंगामा शुरू कर दिया। अकाली-बीजेपी विधायकों ने नारेबाजी कर सरकार के खिलाफ विरोध जताया और सदन से वॉकआउट कर दिया।
[caption id="attachment_255192" align="aligncenter" width="434"] लोक इंसाफ पार्टी के विधायक सिमरजीत सिंह बैंस ने राज्यपाल के अभिभाषण को पंजाबी में दिए जाने की मांग को लेकर किया हंगामा[/caption]
वहीं दूसरी ओर लोक इंसाफ पार्टी के विधायक सिमरजीत सिंह बैंस ने अभिभाषण को पंजाबी में दिए जाने की मांग को लेकर हंगामा कर दिया और बाद में इसी मुद्दे को लेकर वॉक आउट कर दिया। हालांकि इस सारे हंगामे के बीच राज्यपाल का अभिभाषण जारी रहा और उन्होंने पंजाब सरकार की अभी तक की उपलब्धियों को गिनवाया।
आपको बता दें कि पंजाब सरकार का यह बजट सत्र 21 फरवरी तक चलेगा और आम बजट 18 फरवरी को पेश किया जाएगा। यह भी पढ़ें : ਸ਼੍ਰੋਮਣੀ ਅਕਾਲੀ ਦਲ ਨੇ ਕਿਸਾਨਾਂ ਦੇ ਹੱਕ ‘ਚ ਦਿੱਤਾ ਧਰਨਾ, ਕਿਸਾਨਾਂ ਸਮੇਤ ਵਿਧਾਨ ਸਭਾ ਵੱਲ ਕੀਤਾ ਕੂਚ, ਦੇਖੋ ਤਸਵੀਰਾਂ