Tue, Nov 5, 2024
Whatsapp

पुलिस चौकी से 300 मीटर की दूरी पर एक घर में बंधक बनाकर लूटपाट

Reported by:  PTC News Desk  Edited by:  Arvind Kumar -- January 24th 2021 02:10 PM
पुलिस चौकी से 300 मीटर की दूरी पर एक घर में बंधक बनाकर लूटपाट

पुलिस चौकी से 300 मीटर की दूरी पर एक घर में बंधक बनाकर लूटपाट

करनाल। यहां के सेक्टर 9 में बंधक बनाकर लूट की वारदात सामने आई है। जानकारी के मुताबिक रात के समय चोर घर में दाखिल हुए और घर के सदस्यों को कमरे में बद कर लूटपाट की वारदात को अंजाम दिया। यह भी पढ़ें- आंदोलन में जान गवां चुके किसानों के परिवार को नौकरी दे हरियाणा सरकार: हुड्डा [caption id="attachment_468914" align="aligncenter" width="700"]Loot Incident Karnal पुलिस चौकी से 300 मीटर की दूरी पर एक घर में बंधक बनाकर लूटपाट[/caption] हालांकि घर में कितनी लूट है, ये पूरी तरफ से साफ नहीं है। पर एक जानकारी के अनुसार कई तोले सोना, चांदी, 15 लाख कैश और घर की क्रेटा लुटेरे ले गए हैं। [caption id="attachment_468916" align="aligncenter" width="700"]Loot Incident Karnal पुलिस चौकी से 300 मीटर की दूरी पर एक घर में बंधक बनाकर लूटपाट[/caption] यह भी पढ़ें- कोयंबटूर पहुंचे राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर जमकर साधे निशाने, कही ये बात बता दें कि ये घर पुलिस चौकी से महज 300 मीटर की दूरी पर है। ऐसे में आप अंदाजा लगा सकते हैं कि लुटेरों में पुलिस का कितना खौफ है? [caption id="attachment_468915" align="aligncenter" width="700"]Loot Incident Karnal पुलिस चौकी से 300 मीटर की दूरी पर एक घर में बंधक बनाकर लूटपाट[/caption] बहरहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर तफ्तीश शुरू कर दी है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगालकर लुटेरों की तलाश में जुटी हुई है। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि FSL की टीम मौके पर पहुंची थी और सबूत जुटाने का प्रयास किया।


Top News view more...

Latest News view more...

PTC NETWORK