बस में सो रहे थे ड्राइवर-कंडक्टर, अचानक भड़क उठी आग
कैथल। (जोगिंदर कुंडू) हरियाणा रोडवेज की कैथल डिपो की बस में अचानक आग लग गई। गनीमत रही की बस के अंदर सो रहे ड्राइवर-कंडक्टर हादसे में बाल-बाल बच गए। आग लगने के बाद जब ड्राइवर-कंडक्टर का दम घुटने लगा तो वो नींद से जागे और दोनों बस छोड़कर बाहर निकले। नीचे उतरकर देखा तो आधे से ज्यादा बस जल चुकी थी। उसके बाद रेत से आग बुझाने की कोशिश की लेकिन आग ज्यादा भड़क गई थी। इसके बाद ड्राइवर-कंडक्टर ने फायर ब्रिगेड को फोन किया लेकिन जब तक दमकल की गाड़ी पहुंची तब तक ज्यादातर बस जल चुकी थी। यह भी पढ़ें : कोहरे का कोहराम, 20 से 30 वाहनों में भीषण टक्कर से 25 लोग घायल
कंडक्टर के मुताबिक बस कल सुबह 9 बजे खराब हुई थी जिसके बाद डिपो में फोन करके सूचना दे दी गई थी लेकिन कोई भी क्रेन बस को लेने नहीं पहुंची जिससे बस गांव में ही सड़क के साइड में खड़ी थी। रात को अचानक बस में आग भड़क गई और देखते ही देखते बस राख हो गई।
बस में आग लगने का कारण क्या रहा, इसका अभी तक कोई खुलासा नहीं हो पाया है।