ब्रिटेन में PM की रेस में ऋषि सुनक आगे, नॉमिनेशन के लिए जुटाया 100 कंजर्वेटिव नेताओं का समर्थन
UK PM election: यूके में एक बार फिर प्रधानमंत्री के लिए चुनाव होने जा रहे हैं। सत्ताधारी कंजर्वेटिव पार्टी पहली पसंद भारतीय मूल के ऋषि सुनक (Rishi Sunak) हैं। इस रेस में सबसे आगे चल रहे हैं।
वहीं, 24 अक्टूबर को नामांकन का आखिरी दिन है। नोमिनेशन में सुनक ने पहली बाजी मार ली है। उन्हें नामांकन के लिए जरूरी 100 कंजर्वेटिव नेताओं (conservative MP) का समर्थन मिल गया है। लिज ट्रिस के इस्तीफे के बाद सत्ताधारी कंजर्वेटिव पार्टी को एक हफ्ते में यूके के नए पीएम को शपथ दिलानी होगी।
सुनक के साथ साथ पूर्व प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन भी रेस में हैं। पूर्व पीएम बोरिस जॉनसन (boris johnson) ने अचानक इस रेस में एंट्री मारकर मुकाबले को कड़ा बना दिया है। ब्रिटिश मीडिया में चल रही खबरों के मुताबिक बोरिस ने सुनक से कहा है कि अगर वो अगले आम चुनाव में पार्टी को बचाना चाहते हैं तो चुनाव से पीछे हट जाएं। बोरिस का कहना है कि इस मुश्किल वक्त में वो ही पार्टी को संभाल सकते हैं और देश में स्थिर सरकार दे सकते हैं।
ऋषि सुनक को बीते दिनों ब्रिटेन में हुआ पीएम चुनाव लिज ट्रस से हार गए थे। मात्र 45 दिनों बाद ट्रस ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया था। अब सुनक के पास पीएम पद पर काबिज होने का एक और मौका मिला है। उन्हें यूके की पीएम पद की दौड़ में शामिल होने के लिए कंजर्वेटिव पार्टी के कम से कम 100 सांसदों का समर्थन मिला है। सुनक भारतीय मूल के ब्रिटिश नागरिक हैं।
ऋषि सुनक की गहरी सियासी पैठ से उनके पीएम बनने की संभावनाएं अधिक हैं। वह हाल ही में हुए पीएम चुनाव के दौरान लगातार लोगों के बीच पहुंचे थे। दूसरी तरफ विपक्षी पार्टी लेबर के सांसदों का कहना है कि कंजर्वेटिव पार्टी देश में स्थिर सरकार देने में नाकाम रही है। सर्वेक्षण में भी लोगों ने अपना रुझान लेबर पार्टी को दिया है। इससे विपक्षी पार्टी के हौसले बुलंद हैं।